14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची यूनिवर्सिटी का 36वां दीक्षांत समारोह आज, 2859 स्टूडेंट्स को डिग्री, 81 को गोल्ड मेडल, देख सकेंगे घर बैठे

रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह स्थल पर उन्हीं विद्यार्थी को प्रवेश मिलेगा, जो निर्धारित ड्रेस कोड एवं गेट पास लेकर आयेंगे. ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री (जेनरल कोर्स) का अवार्ड डोरंडा कॉलेज की जयश्री महतो व ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट (जेनरल कोर्स) का अवार्ड निर्मला कॉलेज की सोनी कुमारी को मिलेगा.

रांची: रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन आज मंगलवार को मोरहाबादी में किया गया है. पहली बार समारोह का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. डिग्री या गोल्ड मेडल लेनेवाले विद्यार्थियों के परिवार या अन्य लोग घर बैठे समारोह का सीधा प्रसारण सुबह 10 बजे से देख सकेंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा लिंक जारी किया गया है. 81 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. सुरक्षा के लिहाज से समारोह स्थल में किसी को भी चेहरा ढंक कर या काला वस्त्र पहन कर आने पर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. मोबाइल, बैग और ब्रीफकेस आदि को साथ लाने की मनाही रहेगी. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे.

रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह स्थल पर उन्हीं विद्यार्थी को प्रवेश मिलेगा, जो विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड एवं गेट पास लेकर आयेंगे. समारोह में 2859 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी. रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण इस लिंक (https://youtube.com/live/JHAgOsPejP0?feature=share) पर देख सकेंगे. लाइव लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी दिया गया है. समारोह का सीधा प्रसारण 2 मई की सुबह 10 बजे से आरंभ होगा.

Also Read: सप्‍लीमेंट्री MoU: रांची यूनिवर्सिटी में Cyber ​​Security की होगी पढ़ाई, किस स्ट्रीम के छात्र कर सकेंगे कोर्स?

रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में कुल 81 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने गोल्ड मेडलिस्ट और टॉपरों की सूची भी जारी कर दी है. रांची यूनिवर्सिटी के इस दीक्षांत समारोह में इस बार ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री (जेनरल कोर्स) का अवार्ड डोरंडा कॉलेज की जयश्री महतो व ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट (जेनरल कोर्स) का अवार्ड निर्मला कॉलेज की सोनी कुमारी को मिलेगा.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का करेंगे शुभारंभ, इंग्लिश मीडियम में पढ़ेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें