15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ratan Tata Education: जानें कितने पढ़े-लिखे थे रतन टाटा, अमेरिका से हासिल की थी कौन सी डिग्रियां?

रतन टाटा का जीवन और उनकी उपलब्धियां हर व्यक्ति के लिए प्रेरणादायी है, ऐसे में जानें उनकी शिक्षा और उनकी डिग्रीयों के बारे में.

Ratan Tata Education: भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक और टाटा सांस के चेयरमैन रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे, बीती रात मुंबई के अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली, और 86 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. रतन टाटा को उनकी उपलब्धियों और उनके गुणों के वजह से पूरा विश्व जानता था, उनके दुख से पूरे देश समेत विश्वभर में शोक फैल गया है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि उस जमाने में भी रतन टाटा ने किन प्रसिद्ध जगहों से अपनी पढ़ाई की थी और उन्हें कौन सी डिग्रियां हासिल थी.

रतन टाटा ने कहां से की थी पढ़ाई?

रतन टाटा ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के कैंपियन स्कूल से की थी, इस स्कूल में उन्होंने 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई की और आगे की शिक्षा के लिए वह मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल और शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से अपनी बाकी की स्कूलिंग की.

अमेरिका से की आगे की पढ़ाई

रतन टाटा 17 साल की उम्र में आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए, वहां उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में बैचलर की डिग्री हासिल की, इसके बाद भी वह रुके नहीं, साल 1975 में उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम किया. इसके बाद साल 1981 में वह टाटा इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बन गए.

Also Read: Ratan Tata Quotes: रतन टाटा की बहुमूल्य बातें, जीवन को देगी नई दिशा

पद्म विभूषण से किया गया था सम्मानित

बता दें, कि रत्न टाटा ने अपने जीवन में कई बड़ी सफलताएं हासिल की हैं, उनके लीडरशीप के अंदर टाटा ग्रुप की रेवेन्यू कई गुना बढ़ गई. इसके बाद टाटा ग्रुप ने स्टील, ऑटोमोटिव, आईटी, हॉस्पिटैलिटी, टेलीकम्युनिकेशन जैसे कई उद्योगों में अपनी जगह बनाई. रतन टाटा को उनके इन्हीं अचीवमेंट के लिए साल 2000 में पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया और साल 2008 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया.

Also Read: Ratan Tata: रतन टाटा की अनदेखी तस्वीरें, जिन्हें लोग अब मोबाइल में सेव रखेंगे

Also Read: रतन टाटा ने कैसे ज्वॉइन किया था ‘Tata Group’, अमेरिका से इस कारण लौटना पड़ा भारत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें