20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के स्कूलों में जल्द होगी लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती, शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी

बिहार शिक्षा विभाग ने कहा है कि राज्य के स्कूलों में लाइब्रेरियन की आवश्यकता का आकलन करते हुए पुस्तकालय अध्यक्ष पात्रता परीक्षा का आयोजन करने के बाद नियुक्ति होगी.

बिहार में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के बाद से लाइब्रेरियन की बहाली की मांग जोर-शोर से उठने लगी है. इसे लेकर विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान कई संगठनों ने मार्च निकाल कर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है. आठ नवंबर को भी बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन ने पटना विश्वविद्यालय कमेटी द्वारा बिहार लाइब्रेरियन भर्ती प्रक्रिया नियमावली 2023 जारी करने एवं लाइब्रेरियन बहाली प्रक्रिया शुरू करने को की मांग की. आईटीआई और पोलेटेक्नीक में कई बार लाइब्रेरियन की नियुक्ति की बात कही गई पर अब तक कुछ नहीं हुआ है.

6421 स्कूलों में चल रही पद सृजन की कार्रवाई

वहीं, शिक्षा विभाग ने पहले ही कहा है कि 6421 नवस्थापित और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालय अध्यक्ष के पद सृजन की कार्रवाई चल रही है. पुस्तकालय अध्यक्षों की आवश्यकता का आकलन करते हुए पुस्तकालय अध्यक्ष पात्रता परीक्षा का आयोजन करने के बाद नियुक्ति होगी.

बिहार लाइब्रेरियन भर्ती प्रक्रिया नियमावली 2023 जारी करने की मांग

वहीं, इस संबंध में बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह ने कहा कि विधानमंडल सत्र के दौरान आंदोलन चलाया गया, ताकि सरकार को ध्यान जाये. शिक्षा विभाग लाइब्रेरियन भर्ती प्रक्रिया नियमावली बनाने के नाम पर लगभग चार वर्षों से गुमराह कर रही है. हर बार विधानमंडल के सत्र के दौरान लाइब्रेरियन बहाली की चर्चा होती है, लेकिन नतीजा सिफर रहता है.

893 पद हैं खाली

शिक्षा विभाग द्वारा 27 फरवरी, 2023 के अनुसार राज्य में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालय अध्यक्षों के 2789 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 893 पद खाली हैं. पुस्तकालयाध्यक्ष के पद का सृजन वर्ष 2007 में हुआ था. इस पद पर नियोजन की कार्रवाई वर्ष 2008 में हुई, जो वर्ष 2019 में पूरी हो सकी. विलंब का मुख्य कारण अभ्यर्थियों द्वारा कोर्ट में याचिकाएं दायर करना था. वर्ष 2020 में नयी नियमावली बनी. इसके आलोक में पुस्तकालयाध्यक्ष पात्रता परीक्षा सफल होने वाले अभ्यर्थी ही पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन देने के पत्र होंगे. वर्तमान में 6421 नवस्थापित एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तालयाध्यक्ष के पद सृजन की कार्रवाई चल रही है.

Also Read: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, इन वर्गों के टीचर बनने के लिए बदली योग्यता

पटना में सबसे अधिक रिक्तियां

संगठन के पटना जिला अध्यक्ष ने बताया कि 2017-18 के अनुसार पटना में 185 पद स्वीकृत हैं. कार्यरत 135 थे. 50 पद खाली हैं. सबसे अधिक रिक्तियों की संख्या पटना में है. इसके बाद रोहतास में है.

शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की चल रही आवेदन प्रक्रिया

आपको बता दें कि बिहार में बीपीएससी द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. बीपीएससी ने दूसरे चरण के तहत 69,706 पदों पर शिक्षकों की बहाली और पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत 916 शिक्षकों व हेड मास्टर के पदो के लिए विज्ञापन जारी किया था. जिसमें बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति के पहले चरण से बचे हुए 50263 रिक्तियों को जोड़ा है. इसके साथ एससी व एसटी कल्याण विभाग के अंतर्गत 1401 पदो को समाहित किया गया है. जिसके बाद कुल रिक्तियों की संख्या 1,22,286 हो गई है.

Also Read: BPSC TRE 2: बिहार के ये डिग्रीधारी शिक्षक बहाली में नहीं कर पा रहे आवेदन, केके पाठक तक पहुंचा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें