24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Police SI Recruitment 2023 के लिए भर्ती शुरू, जानें दरोगा के लिए कितनी चाहिए हाइट?

Bihar Police SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 1275 सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए बहाली शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार बिहार पब्लिक में सब इंस्पेक्टर के रूप में सेवा करना चाहते हैं, वे आज, 05 अक्टूबर 2023 से आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Police SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bih.nic.in/ पर 1275 सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए बहाली शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार बिहार पब्लिक में सब इंस्पेक्टर के रूप में सेवा करना चाहते हैं, वे आज, 05 अक्टूबर 2023 से आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस लेख को पूरा पढ़ें. जानें दरोगा के लिए कितनी हाइट की आवश्यता है, साथ ही योग्यता और उम्र सीमा कितनी मांगी गई है. इस बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है.

Bihar Police SI Recruitment 2023: किस श्रेणी के लिए कितने पद खाली

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर (दारोगा) के पद के लिए कुल 1275 रिक्तियां हैं, प्रत्येक श्रेणी के लिए रिक्तियों की संख्या जानने के लिए सूचीबद्ध विवरण देखें-

  1. सामान्य: 441

  2. अनुसूचित जाति: 275

  3. अनुसूचित जनजाति : 16

  4. अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 238

  5. पिछड़ा वर्ग : 107

  6. बीसी की महिला अभ्यर्थी: 82

  7. आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग : 111

  8. ट्रांसजेंडर: 5

Bihar Daroga Bharti 2023: पात्रता 2023

बिहार पुलिस के तहत सब इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन करने के लिए, शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के संदर्भ में कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, इसे नीचे से देखें-

  • शैक्षिक योग्यता: किसी यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री यानी बीए, बीएससी या बीकॉम पूरी की होनी चाहिए.

  • आयु सीमा: व्यक्ति की आयु 31 अगस्त 2023 तक 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, महिला, बीसी, एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर के लिए, ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष है.

Also Read: Bihar Police Daroga 2023: बिहार दरोगा भर्ती के लिए जानें जरूरी बातें, कब से शुरू हो रहा आवेदन, जानें सैलरी

Bihar Police SI Salary 2023: बिहार दरोगा का वेतन

जो उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्त होने के इच्छुक हैं, उन्हें यह जानना होगा कि बिहार पुलिस में एसआई के रूप में शामिल होने वाले व्यक्ति को ₹35,400/- से ₹1,12,400/- मासिक वेतन दिया जाता है.

Bihar Daroga Bharti 2023: आवेदन शुल्क 2023

सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अन्य राज्य से संबंधित व्यक्ति को ₹700 का भुगतान करना होगा, और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिला को भुगतान करना होगा. डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ₹400.

Also Read: Bihar Police Daroga 2023: बिहार दरोगा भर्ती के लिए जानें जरूरी बातें, कब से शुरू हो रहा आवेदन, जानें सैलरी

Bihar Daroga Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं:

  1. बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bih.nic.in/ पर जाएं.

  2. “पुलिस विभाग के तहत उप निरीक्षक की भर्ती, 2023” से संबंधित अनुभाग देखें और दूसरे पृष्ठ पर पुनः निर्देशित करें.

  3. आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें.

  4. आपसे आवश्यकतानुसार अपना बुनियादी और शिक्षा विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाएगा सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें और नेक्स्ट बटन दबाएं.

  5. अब, आपको अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फिर से नेक्स्ट बटन दबाना होगा.

  6. शुल्क भुगतान अनुभाग और आवश्यक भुगतान विधियों जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से आगे बढ़ें और ऑनलाइन आवेदन जमा करें.

Bihar Daroga Bharti 2023: दरोगा बनने के लिए हाइट और चेस्ट

  1. बिहार पुलिस में दरोगा के लिए पुरुष का औसत वजन 50 kg और हाइट 168 सेमी और चेस्ट नॉर्मल 79 cm और फूलने के बाद 84 cm होना चाहिए.

  2. जनरल, ओबीसी और एससी की हाइट 168 होनी चाहिए और एसटी कैंडिडेट की हाइट 162 सेमी होनी चाहिए और एसटी कैंडिडेट का चेस्ट 77 cm नॉर्मल और फूलने के बाद 82 cm होना आवश्यक है.

  3. महिला का औसत वजन 40 kg और हाइट 160 cm होना चाहिए, एसटी कैंडिडेट महिला की हाइट 152 cm होना आवश्यक है.

Also Read: BPSSC Bihar Police SI मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, देखें Update

Bihar Daroga Bharti 2023: दरोगा का इंटरव्यू कैसे होता है ?

बेसिकली इंटरव्यू में पर्सनालिटी टेस्ट और कम्युनिकेशन स्किल का टेस्ट लिया जाता है. आप से आईपीसी और कांस्टीट्यूशन के विषय में कई सवाल पूछे जाएंगे. जैसे – धारा 497 का मामला आने पर आप कैसे उसे हैंडल करेंगे. लेकिन इसके लिए आपको धारा 497 के विषय मे जानकारी भी होनी अतिआवश्यक है. इसके अलावा वर्तमान के घटनायें जो चर्चित में रहे उनसे जुड़े सवाल भी आपसे पूछे जा सकते है.

Bihar Daroga Bharti 2023: कैसे होता है दरोगा का मेडिकल?

मेडिकल में आपका कलर ब्लाइंडनेस, आनुवंशिक बीमारियों की जांच की जाती है जैसे – दमा की बीमारी, डायबिटीज आदि की चेकअप होती है. शरीर का बॉडी मास इंडेक्स भी चेक होता हैं और ये भी चेक किया जाता है कि आपको कोई खतरनाक बीमारी न हो और आप मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं या नहीं.

Bihar Daroga Bharti 2023: बिहार दरोगा परीक्षा की तैयारी कैसे करें

  • पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझें- बिहार दरोगा परीक्षा के पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग और सामान्य विज्ञान सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है. परीक्षा पैटर्न में दो पेपर होते हैं: पेपर I सामान्य हिंदी पर होता है और पेपर II सामान्य अध्ययन पर होता है.

  • अध्ययन सामग्री एकत्र करें- बिहार दरोगा परीक्षा की तैयारी के लिए कई किताबें और ऑनलाइन संसाधन उपलब्ध हैं. आपको अभ्यास के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट भी एकत्र करने चाहिए.

  • एक अध्ययन योजना बनाएं- एक बार जब आप सभी आवश्यक अध्ययन सामग्री एकत्र कर लेते हैं, तो आपको एक अध्ययन योजना बनानी चाहिए जो प्रत्येक विषय को कवर करने के लिए समय आवंटित करती है. आपको पुनरीक्षण और अभ्यास परीक्षणों के लिए भी समय निर्धारित करना चाहिए.

  • अध्ययन शुरू करें- प्रत्येक विषय की मूल बातें कवर करके अपनी तैयारी शुरू करें. एक बार जब आपको बुनियादी बातों की अच्छी समझ हो जाए, तो आप पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्ट से प्रश्नों का अभ्यास शुरू कर सकते हैं.

  • जरूरत पड़ने पर मदद लें- यदि आप किसी विशेष विषय से जूझ रहे हैं, तो शिक्षक, शिक्षक या मित्र से मदद लेने में संकोच न करें. आप विषयों पर चर्चा करने और एक साथ तैयारी करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अध्ययन समूहों में भी शामिल हो सकते हैं.

Bihar Daroga Bharti 2023: बिहार दरोगा परीक्षा की तैयारी के लिए सुझाव

  • समाचार पत्र और पत्रिकाएं नियमित रूप से पढ़ें- इससे आपको वर्तमान घटनाओं और सामान्य ज्ञान विषयों पर अपडेट रहने में मदद मिलेगी.

  • अपनी ताकत और कमजोरियों पर ध्यान दें- प्रत्येक विषय में अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानें. अपने कमजोर विषयों पर अधिक समय व्यतीत करें और उस अनुभाग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

  • ब्रेक लें- बर्नआउट से बचने के लिए पढ़ाई के दौरान ब्रेक लेना महत्वपूर्ण है. हर एक घंटे में उठें और घूमें, या बाहर थोड़ी देर टहलें.

  • स्वस्थ भोजन करें और पर्याप्त नींद लें- स्वस्थ भोजन करने और पर्याप्त नींद लेने से आपको पढ़ाई के दौरान ध्यान केंद्रित करने और ऊर्जावान रहने में मदद मिलेगी.

  • सकारात्मक और प्रेरित रहें- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन सकारात्मक और प्रेरित रहना महत्वपूर्ण है. अपने आप को अपने लक्ष्य याद दिलाएं और जानें कि आप बिहार दरोगा क्यों बनना चाहते हैं.

Also Read: कोलकाता पुलिस ड्राइवर भर्ती के 412 पदों के लिए जल्दी करें आवेदन, जानें लास्ट डेट, इतनी मिलेगी सैलरी
Also Read: MP Police Constable Result 2023: कब जारी होगा रिजल्ट, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
Also Read: Sarkari Naukri 2023 Live: एक क्लिक में जानें सरकारी नौकरी के लिए कहां कितने पद खाली, देखें Upcoming Vacancy
Also Read: GATE 2024: बिना विलंब शुल्क के gate2024.iisc.ac.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, जानें परीक्षा तिथि
Also Read: SSC MTS Result 2023 Live: एसएससी एमटीएस/हवलदार का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, ssc.nic.in पर देखें लेटेस्ट अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें