Loading election data...

लाल किले के साथ बकिंघम पैलेस क्यों है आज के दिन के लिए मशहूर?

Red Fort : इस दिन का विश्व की ऐतिहासिक इमारतों में शुमार बकिंघम पैलेस के लिए भी खास महत्व है. दरअसल 1993 में आज ही के दिन ब्रिटिश राजशाही के इस आवास को आम जनता के लिए खोल दिया गया था. इससे पहले तक साल के कुछ ही दिनों में इसे आम जनता के लिए […]

By Agency | April 29, 2024 10:59 AM
an image

Red Fort : इस दिन का विश्व की ऐतिहासिक इमारतों में शुमार बकिंघम पैलेस के लिए भी खास महत्व है. दरअसल 1993 में आज ही के दिन ब्रिटिश राजशाही के इस आवास को आम जनता के लिए खोल दिया गया था. इससे पहले तक साल के कुछ ही दिनों में इसे आम जनता के लिए खोला जाता था, लेकिन अब लोग पूरे साल टिकट खरीदकर इस शाही इमारत के कुछ हिस्से का दीदार कर सकते हैं. इस दिन की अन्य घटनाओं की बात करें तो हिंदी फिल्मों के सर्वाधिक सशक्त और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में शुमार इरफान खान 29 अप्रैल के दिन कैंसर के एक दुर्लभ प्रकार से जूझते हुए इस दुनिया को छोड़कर चले गये थे.

देश-दुनिया के इतिहास में 29 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
1661 : चीन के मिंग वंश ने ताइवान पर कब्जा किया.
1639 : दिल्ली में लाल किले की नींव रखी गई.
1813 : अमेरिका में जेएफ हम्मेल ने रबर का पेटेंट कराया.
1848 : सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म.
1903 : महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका के ट्रांसवाल हाईकोर्ट में लीगल प्रैक्टिस शुरू की और वहां ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना की.
1930 : ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेलीफोन सेवा की शुरुआत.
1939 : नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया.
1978 : अफगानिस्तान के विद्रोही गुट ने सत्ता हासिल की. काबुल रेडियो पर घोषणा की गई कि उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वायुसेना अध्यक्ष लड़ाई में मारे गये हैं.
1991 : बांग्लादेश के चटगांव में आए चक्रवाती तूफान में एक लाख 38 हजार लोग मारे गए और दस लाख लोग बेघर हो गए.
1993 : पहली बार बकिंघम पैलेस को आम जनता के लिए खोला गया और इसे देखने के लिए आठ पाउंड का टिकट लगा.
2005 : सीरिया ने लेबनान से अपनी सेना को वापस बुलाया.
2011 : लंदन के ऐतिहासिक चर्च वेस्टमिंस्टर एबे में ब्रिटिश राजकुमार विलियम और केट मिड्लटन का विवाह हुआ.
2020 : हिंदी सिने जगत के प्रतिभावान अभिनेता इरफान खान का कैंसर से निधन.

Exit mobile version