CLAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी, क्लैट के लिए ऐसे करें मुकम्मल तैयारी

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. आप अगर बारहवीं के बाद लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो क्लैट आपके लिए बेहद अहम परीक्षा है. आप अगर किसी वजह से आवेदन नहीं कर सके हैं, तो आपके पास 3 नवंबर तक आवेदन करने का समय है.

By Preeti Singh Parihar | September 22, 2023 12:43 PM

CLAT 2024: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षा है, जिसके स्कोर के आधार पर देश के 22 लॉ विश्वविद्यालयों में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है. अकादमिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाले क्लैट-2024 की आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इस टेस्ट में शामिल होने के लिए 3 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. आप अगर आवेदन कर चुके हैं, तो अब समय आ गया है कि आप टेस्ट की तैयारी को रफ्तार दें. टेस्ट कोई भी हो, हर छात्र अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता है, जाहिर है आप भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर रहे होंगे, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप सफलता को साकार कर सकते हैं.

समय के साथ दें तैयारी को रफ्तार
क्लैट 2024 परीक्षा की तिथि 3 दिसंबर, 2023 है. आपके पास तैयारी के लिए तकरीबन दो माह का समय है. जैसे-जैसे परीक्षा की तिथि नजदीक आ रही है अभ्यर्थियों में उत्साह और घबराहट साफ देखी जा सकती है. इस परीक्षा में सफलता के लिए जरूरी है सावधानीपूर्वक बनायी गयी एक योजना, ईमानदार प्रयास और अटूट दृढ़ संकल्प. तैयारी के लिए सबसे जरूरी है कि आप इसके पैटर्न और पाठ्यक्रम को अच्छे से समझ कर अपनी तैयारी को आगे बढ़ायें.

समझें टेस्ट का पैटर्न
पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी प्रोग्राम के लिए आयोजित क्लैट-2024 का 120 अंक का पेपर होगा, जबकि पिछले वर्ष 150 अंक का पेपर हुआ था. हालांकि, टेस्ट की अवधि पहले की तरह दो घंटे ही होगी और पाठ्यक्रम भी वही होगा. परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स, जिसमें जनरल नॉलेज भी शामिल है, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव टेक्नीक पर केंद्रित 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 अंक काट लिये जायेंगे.

हर विषय को दें तवज्जो
इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन में आप जो भी पढ़ें, उसे सारांश में लिखें. भारतीय संविधान, न्यायिक व्यवस्था, न्यायालय, कानून मंत्रालय एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से आये बड़े फैसलों, नये बनाये गये कानून के बारे में पढ़ें. लीगल रीजनिंग एवं लॉजिकल रीजनिंग क्लैट में महत्वपूर्ण खंड हैं. कानूनी अनुच्छेदों को समझने पर काम करें और अपने विश्लेषणात्मक कौशल को निखारने के लिए कानूनी तर्क प्रश्नों का अभ्यास करें. करेंट अफेयर्स सेक्शन के लिए किसी अच्छे समाचार पत्र से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय समसामयिक घटनाओं के नोट्स बनायें. वर्तमान घटनाक्रम से नियमित तौर पर खुद को अपडेट रखें.  

स्वयं की अध्ययन योजना है जरूरी
क्लैट 2024 के लिए तैयारी योजना बनाना महत्वपूर्ण है. एक प्रभावी तैयारी रणनीति बनाने के लिए विचार करने योग्य महत्वपूर्ण बिंदु नीचे दिये गये हैं. अपनी स्वयं की एक अध्ययन योजना रखने से स्व-अध्ययन करने और बिना कोचिंग के क्लैट की तैयारी करने में मदद मिलेगी. क्या आप उन सभी महत्वपूर्ण विषयों और अवधारणाओं के बारे में जानते हैं, जिन्हें कवर करने की आवश्यकता है? क्लैट 2024 के पाठ्यक्रम में बदलाव और क्लैट की तैयारी में शामिल किये जाने वाले विषयों से अपडेट रहें.

रिवीजन के लिए समय निकालें
सूचना के युग में सफलता की कुंजी सही अध्ययन सामग्री के चयन में निहित है. सुनिश्चित करें कि आपके पास अच्छा संग्रह हो. क्लैट सैंपल पेपर और पिछले वर्ष के क्लैट प्रश्नपत्र अपने पास रखें और उन्हें हल करने का प्रयास करें. जो कुछ भी पढ़ा है, उसे समेकित करने के लिए रिवीजन के लिए पर्याप्त समय रखें. दोहराने से यह सुनिश्चित होता है कि कोई व्यक्ति अपनी कक्षा की तैयारी में अंतिम समय में कुछ अतिरिक्त जोड़ सकता है और उन विषयों को शामिल कर सकता है जो पहले छूट गये थे.

Also Read: MPPSC PCS Recruitment 2023: इतने पदों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 दिसंबर को होगी परीक्षा
Also Read: Sarkari Naukri-Result 2023 Live: बिहार झारखंड में सरकारी नौकरी की बंपर बहाली, देखें अन्य वैकेंसी डिटेल
Also Read: NEET SS 2023 एडमिट कार्ड आज natboard.edu.in पर जारी, कैसे करें डाउनलोड
Also Read: GATE 2024 रजिस्ट्रेशन की बढ़ी तारीख, इस तिथि से पहले कर लें आवेदन, जानें कैसे करें अप्लाई

Next Article

Exit mobile version