Loading election data...

AP EAMCET Counselling 2024: ईएएमसीईटी काउंसलिंग राउंड 1 के परिणाम हुए जारी

AP EAMCET Counselling 2024: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन के द्वारा आज, 17 जुलाई को एपी ईएएमसीईटी 2024 काउंसलिंग के राउंड 1 सीट एलॉटमेंट परिणाम घोषित कर दिए गए है.उम्मीदवार परिणाम की जांच आधिकारिक वेबसाइट eapcet-sche.aptonline.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

By Pranav Aditya | July 17, 2024 6:10 PM

AP EAMCET Counselling 2024: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने आज, 17 जुलाई को एपी ईएएमसीईटी 2024 काउंसलिंग के राउंड 1 सीट एलॉटमेंट परिणाम घोषित कर दिए हैं.जिन उम्मीदवारों ने आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चरल एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट राउंड 1 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था, वे अपने परिणाम की जांच कर आधिकारिक वेबसाइट eapcet-sche.aptonline.in पर देख सकते हैं.इसके बाद, उम्मीदवारों को 17 से 22 जुलाई के बीच एलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा.कक्षाएं 19 जुलाई से शुरू की जाएगी.

परिणाम देखने के लिए इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत

ऐसे उम्मीदवार जो एपी ईएएमसीईटी सीट एलॉटमेंट परिणाम 2024 में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम इन डिटेल्स के साथ देख सकते हैं:

•हॉल टिकट नंबर

•जन्म की तारीख

Also Read: CBSE CTET July Answer Key 2024 Soon: जल्द जारी होने वाला है सी टेट का आंसर की

AP EAMCET Counselling 2024 देखें कैंडिडेंट्स की संख्या

•रजिस्टर्ड कैंडीडेट्स की संख्या: 1,28,619

•सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के बाद योग्य उम्मीदवारों की संख्या: 1,28,065

•विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों की संख्या :1,26,608

देखें कितनी सीटें भरी गई है

अधिकारियों के द्वारा जारी घोषणा के अनुसार इस वर्ष इंजीनियरिंग स्ट्रीम के 117136 सीट भरे गए हैं वही 19524 रिक्त रह गए हैं.भरी गई कुल सीटों में से 6189 सीटें यूनिवर्सिटी में, 103247 सीटें प्राइवेट में और 7700 सीटें प्राइवेट यूनिवर्सिटी में भरी गई हैं.कृषि और फार्मेसी स्ट्रीम के लिए एपी ईएएमसीईटी परीक्षा 16 मई और 17 मई को आयोजित की गई थी.इंजीनियरिंग स्ट्रीम के छात्रों के लिए परीक्षा 18 से 23 मई तक आयोजित की गई थी.

रिपोर्टिंग के दौरान इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • एपी ईएएमसीईटी हॉल टिकट
  • एपी ईएपीसीईटी स्कोरकार्ड
  • आवंटन पत्र
  • श्रेणी प्रमाण पत्र
  • 10वीं, 12वीं की मार्कशीट
  • जन्मतिथि का प्रमाण
  • ईडब्ल्यूएस श्रेणी प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाण पत्र
  • आईडी प्रमाण अन्य आवश्यक दस्तावेज

ऐसे देखें परिणाम

•आधिकारिक वेबसाइट eapcet-sche.aptonline.in/EAPCET को ओपन करें.

•सीट एलॉटमेंट परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

•होम पेज पर लिंक देखे सकते हैं.

•आवश्यक लॉगिन डिटेल्स जैसे जन्मतिथि और हॉल टिकट नंबर दर्ज करें.

•सबमिट करें.

•रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.

Also Read: NBSE HSLC, HSSLC Compartmental 2024 परीक्षाओं के नतीजें हुए घोषित

Also Read: Best Colleges For ITI in India: आईटीआई के लिए भारत के इन कॉलेजों में ले सकते हैं एडमिशन

Next Article

Exit mobile version