24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AP Inter Supply Results 2024: बीआईईएपी ने फर्स्ट ईयर सप्लीमेंटरी परिणाम किए घोषित, यहां देखें लिंक

AP Inter Supply Results 2024: इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष का सप्लीमेंटरी परिणाम 2024 अब आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार प्रथम वर्ष की इंटरमीडिएट सप्लीमेंटरी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं.

AP Inter Supply Results 2024: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश ने आज, 26 जून, 2024 को एपी इंटर फर्स्ट ईयर के सप्लीमेंटरी परिणाम 2024 घोषित कर दिए हैं. छात्र अब एपी इंटर आईपीएएसई रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेसबाइट resultsbie.ap.gov.in पर एक्टिव लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

आज शाम 4 बजे बीआईईएपी ने घोषित किए परिणाम

छात्रों को रिजल्ट लिंक में फर्स्ट इयर का रोल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करने होंगे.छात्र दिए गए लिंक के माध्यम से अपडेट्स मार्क्स मेमो भी डाउनलोड कर सकते हैं.बीआईईएपी ने आज, 26 जून को एपी इंटर सप्लीमेंट्री परिणाम 2024 की घोषणा कर दी है. यह उन 3 लाख से अधिक छात्रों के लिए राहत की खबर है जो 24 मई से 1 जून के बीच आयोजित प्रथम वर्ष की सप्लीमेंटरी परीक्षा में शामिल हुए थे, ये परीक्षा छात्रों को उनके एपी इंटर परीक्षा में अपने प्रदर्शन में सुधार करने का दूसरा मौका था. ये परीक्षा वैसे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण थीं जो पहले आयोजित नियमित परीक्षाओं को पास नहीं कर सके थे.

शिक्षा मंत्री ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को दी बधाई

24 मई से 1 जून के बीच आयोजित हुई थी परीक्षा

रिपोर्टों के अनुसार, इस वर्ष नियमित पाठ्यक्रम से लगभग 1.77 लाख लड़के और 1.69 लाख लड़कियां सप्लाई परीक्षा में शामिल हुए.एपी इंटर फर्स्ट ईयर की सप्लिमेंटरी और इंप्रूवमेंट परीक्षा का आयोजन 24 मई से 1 जून के बीच किया गया था.आज 26 जून को सप्लीमेंटरी परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए है.

Also Read: IBPS RRB Registration 2024: ग्रामीण बैंकों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 27 जून है आवेदन की आखिरी तिथि

AP Inter Supply Results 2024: कितने प्रतिशत छात्र हुए सफल

●एपी इंटर फर्स्ट ईयर में कुल पास प्रतिशत: 67 प्रतिशत

●लड़कियों में पास प्रतिशत: 71 प्रतिशत

●लड़कों के पास प्रतिशत: 64 प्रतिशत

Also Read: CTET 2024: इस दिन जारी होगा सीटेट एडमिट कार्ड, 7 जुलाई को होगी परीक्षा

Also Read: OTET 2024 Registration:शुरू हुआ ओडिशा टीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें प्रोसेस

AP Inter Supply Results 2024: ऐसे देखें परिणाम

●बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in को ओपन करें.

●होमपेज पर दिए गए जनरल या वोकेशनल आईपीएएसई फर्स्ट इयर के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

●लॉग इन करने के लिए, अपनी जन्मतिथि और हॉल टिकट नंबर दर्ज करें.

●परिणाम चेक करें और डाउनलोड करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें