AP LAWCET, PGLCET Results 2024 हुआ घोषित, यहां चेक करें स्कोरकार्ड

AP LAWCET, PGLCET Results 2024: आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय ने एपी लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट और एपी पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के परिणाम घोषित कर दिए है. उम्मीदवार स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

By Pranav Aditya | June 28, 2024 2:59 PM

AP LAWCET, PGLCET Results 2024: आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी के द्वारा एपी लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट और एपी पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के परिणाम घोषित कर दिए गए है.परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर देख सकते हैं.स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और हॉल टिकट नंबर दर्ज करना होगा.

AP LAWCET, PGLCET Results 2024: 9 जून 2024 को आयोजित हुई थी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन 9 जून, 2024 को किया गया था. 3 वर्षीय एपीलॉसीईटी परीक्षा और 5 वर्षीय एपी पीजीएलसीईटी दोनों पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की गई थी.एलएलएम पाठ्यक्रमों के लिए एपी पीजीएलसीईटी केवल अंग्रेजी में पेश किया गया था.सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को रैंकिंग के लिए एलिजिबल होने के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा वहीं एससी या एसटी जैसे रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारीत नहीं है.

यह भी पढ़े: JEECUP Result 2024: यूपी पॉलीटेक्निक परीक्षा रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक

रैंक कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड

परीक्षा प्राधिकरण के द्वारा परिणामों के आधार पर कैटेगरी के अनुसार एपीलॉसीईटी 2024 रैंक लिस्ट तैयार की गई है.प्रत्येक उम्मीदवार को उनके परीक्षा में प्राप्त हुए स्कोर के आधार पर एक योग्यता रैंक प्राप्त होगी यह रैंक 3-वर्षीय या 5-वर्षीय लॉ कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए केवल 2024-2025 एकेडमिक सेशन के लिए मान्य होगा. रैंक कार्ड पोस्ट से नहीं भेजे जाएंगे और उम्मीदवार इन्हें आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.एक समान अंक पाने वाले उम्मीदवारों को टाई-ब्रेकिंग नीति के तहत उच्च रैंक दी जाएगी.

यह भी पढ़े: SSC CHSL Exam Tips जानें परीक्षा पैटर्न और अन्य संबधित जानकारी

यह भी पढ़े: SSC MTS 2024 Notification: एसएससी एमटीएस बहाली के लिए अधिसूचना जल्द हो सकती है जारी, जानें कब से करें आवेदन

AP LAWCET, PGLCET Results 2024: ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

●आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in को ओपन करें.

●होमपेज पर AP LAWCET2024/PGLCET परिणाम पर क्लिक करें.

●लॉगिन पेज दुबारा निर्देशित किया जाएगा.

●आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.

●आपका AP LAWCET 2024/PGLCET स्कोरकार्ड स्क्रीन पर होगा.

●आगे की जरूरत के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

Next Article

Exit mobile version