Loading election data...

AP TET Results 2024 जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

Andhra Pradesh TET result: स्कूल शिक्षा विभाग, आंध्र प्रदेश ने आज, 25 जून को एपी टीईटी परिणाम 2024 घोषित किया गया. पहले एपी टीईटी परिणाम 14 मार्च को घोषित किया जाना था. हालांकि, इसे स्थगित कर दिया गया था.

By Shaurya Punj | June 25, 2024 4:04 PM

AP TET Results 2024: आंध्र प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने आज 25 जून को एपी टीईटी 2024 परिणाम घोषित किया. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, एपी टीईटी परिणाम 2024 देख सकते हैं.

AP TET Results 2024: परिणाम देखने के लिए

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट – aptet.apcfss.in पर जाएँ.
स्टेप 2: होम पेज पर AP TET Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें. सबमिट पर क्लिक करें
स्टेप 4: आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और प्राप्त करें.

AP TET Results 2024: कब जारी होना था परिणाम

पहले एपी टीईटी 2024 (AP TET) परिणाम 14 मार्च को घोषित होने वाला था. हालांकि, आंध्र प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (MCC) के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने अनिवार्य किया कि AP TET परिणाम और AP TRT (शिक्षक भर्ती परीक्षा) या AP DCS परीक्षाओं की घोषणा तब तक के लिए टाल दी जाए जब तक कि राज्य का MCC प्रभावी न हो जाए.

परिणाम के बाद करना होगा ये काम

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आंध्र प्रदेश में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक सरकारी, जिला परिषद, मंडल परिषद, नगरपालिका और निजी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. राज्य सरकार की शिक्षक भर्ती में टीईटी स्कोर के लिए कुल 20% वेटेज प्रदान किया जाएगा, शेष 80% वेटेज शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरटी) में लिखित परीक्षा के लिए दिया जाएगा, जिसके आधार पर चयन सूची तैयार की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version