12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assam में 12वीं के बच्चों को है अपने रिजल्ट का इंतजार, पहले आ चुका है 10वीं का नतीजा

झारखंड के बाद अब असम में भी 12वीं का रिजल्ट आने वाला है. बच्चे बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.

असम के 12वीं के बच्चों का रिजल्ट आने वाला है. हायर सेकंडरी एजुकेशनल काउंसिल (HSEC) इसकी घोषणा करेगा. राज्य के एक मंत्री ने संभावना जताई थी कि HSEC 12th result 5 मई या उससे पहले आ सकता है. बीते साल आर्ट्स का कुल पास प्रतिशत 70.12, कॉमर्स का 79.57% और विज्ञान का 84.96% था. आर्ट्स स्ट्रीम के कुल 2,61,231 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 1,83,180 उम्मीदवार पास हुए. साइंस स्ट्रीम के लिए कुल 46,383 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 39,405 उम्मीदवार पास हुए. कॉमर्स स्ट्रीम से कुल 20417 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए और 16245 पास हुए.

Assam HSEC 12th result 2024 लिंक को ahsec.assam.gov.in 2024 और resultsassam.nic.in 2024 पर ऑनलाइन सक्रिय करेगा. छात्र अपने एचएस रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करके अपना Assam HSEC 12th result देख सकते हैं. इस साल AHSEC HS परीक्षा 2024 12 फरवरी से 13 मार्च 2024 के बीच हुई थी.

समझदारी से करें उच्च शिक्षा के लिए संस्थान का चयन 

Education : यात्रा पर किताबें, जो छात्रों को करेंगी प्रेरित

Assam HSEC 12th result: आधिकारिक वेबसाइट
असम हायर सेकेंडरी एजुकेशनल काउंसिल नीचे दी वेबसाइटों पर एचएस द्वितीय वर्ष परिणाम 2024 लिंक देता है:
ahsec.assam.gov.in 2024
assam.nic.in 2024

Assam HSEC 12th result: परिणाम ऑनलाइन कैसे चेक करें?
असम हायर सेकेंडरी एजुकेशनल काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in 2024 या resultsassam.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर Assam HSEC 12th result लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
अपने एएचएसईसी एचएस एडमिट कार्ड पर दिए रोल नंबर को दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
अब आपका Assam HSEC 12th result स्क्रीन पर आ जाएगा.
Assam HSEC 12th result स्कोरकार्ड का स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट ले लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें