AWES Result Out: आर्मी स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए होने वाली एडबल्यूईएस परीक्षा के परिणाम जारी, यहां करें चेक

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी ने आर्मी पब्लिक स्कूल शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं.

By Pushpanjali | December 12, 2024 7:06 PM

AWES Result Out: आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने 12 दिसंबर को आर्मी पब्लिक स्कूलों (APS) के लिए शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 23 और 24 नवंबर, 2024 को आयोजित की गई थी, जिसमें कई उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. अब, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे AWES की आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आर्मी पब्लिक स्कूलों में शिक्षण पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए एक अहम मौका था जो आर्मी पब्लिक स्कूलों में शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं. उम्मीदवारों को अपने परिणाम के साथ-साथ भर्ती से संबंधित आगे की प्रक्रिया की जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध हो सकती है.

कैसे चेक करें AWES का परिणाम?

1. सबसे पहले awesindia.com पर जाएं.
2. होमपेज पर जाने के बाद ऑनलाइन स्क्रीन टेस्टिंग के विकल्प को चुनें.
3. अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.
4. सबमिट पर क्लिक करें.
5. आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. परिणाम को चेक करने के बाद डाउनलोड कर के रख लें.

कितना है पासिंग मार्क्स?

इस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, वहां आपको कट ऑफ से जुड़ी जानकारियां भी मिल जाएगी.

परीक्षा के परिणामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Sarkari Naukri: IIT दिल्ली में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 75000 तक मिलेगा वेतन

Also Read: Bihar Success Story: अंडे और सब्जी बेचकर किया गुजारा, ऐसे की तैयारी और बन गए IAS Officer

Next Article

Exit mobile version