Bihar B.Ed CET Answer Key 2024: एलएनएमयू ने जारी किया बीएड आंसर की, जानें कैसे करे चेक

Bihar B.Ed CET Answer Key 2024: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने बिहार बीएड सीईटी आंसर की 2024 जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in से बिहार बीएड सीईटी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और 29 जून, 2024 तक आंसर की के विरुद्ध ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं.

By Pranav Aditya | June 28, 2024 5:11 PM
an image

Bihar B.Ed CET Answer Key 2024: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा बिहार बीएड सीईटी 2024 परीक्षा के आंसर की जारी कर दिए गए है.बिहार बीएड सीईटी 2024 परीक्षा 29 जून को आयोजित की गई थी. परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाईट biharcetbed-lnmu.in के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.आंसर की को डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

Bihar B.Ed CET Answer Key 2024: 29 जून सुबह 12 बजे तक दर्ज करें ऑब्जेक्शन

बिहार बीएड सीईटी 2024 आंसर की के विरुद्ध ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 29 जून सुबह 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.ऑब्जेक्शन दर्ज करने के दौरान उम्मीदवार को सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फाइल को अटैच करके cetbed2024helpdesk@gmail.com पर ईमेल करना होगा.

Also Read: PV Narasimha Rao की जयंती पर आज यहां देखें उनके प्रेरणादायक कोट्स

25 जून 2024 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी बिहार बीएड सीईटी परीक्षा

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 25 जून को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. बिहार बीएड सीईटी परीक्षा में उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया गया था जिसमें उन्हें कुल 120 मल्टीपल च्वाइस प्रश्नों के आंसर करने थे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए था. प्रश्नों को देखें तो मुख्य रूप से पांच विषयों से सवाल पूछे गए थे जिसमें जनरल इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, जनरल हिंदी, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और टीचिंग लर्निंग एनवायरनमेंट इन स्कूल से प्रश्न पूछे गए थे. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए गए वही गलत उत्तर या बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की गई है.

Also Read: JEECUP Result 2024: यूपी पॉलीटेक्निक परीक्षा रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक

Also Read: AP LAWCET, PGLCET Results 2024 हुआ घोषित, यहां चेक करें स्कोरकार्ड

Bihar B.Ed CET Answer Key 2024: ऐसे चेक करें आंसर की

●आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in को ओपन करें.

●होमपेज पर ‘बिहार बीएड सीईटी 2024 आंसर की’ लिंक पर क्लिक करें.

●स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी जिसमें ‘बिहार बीएड सीईटी आंसर की 2024 पीडीएफ’ का लिंक दिखाई पड़ेगा.

●आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

●पीडीएफ से सभी उत्तरों को ध्यानपूर्वक जांच कर लें.

●आगे की जरूरत के लिए डाउनलोड कर लें.

Exit mobile version