14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board 12th Result: कुछ दिनों में मिलेगी इंटर का ओरिजिनल मार्क्सशीट, उसमें त्रुटि हो तो यह करें

Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद अब छात्रों को ऑरिजनल मार्क्सशीट मिलेगी. अगर कोई परेशानी है तो ऐसे करें सुधार

Bihar Board 12th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. अब बच्चों को इंतजार है मार्क्सशीट का. ऑफिशियल वेबसाइट पर बच्चों ने अपने मार्क्स तो देख ही लिए हैं, पर अभी ओरिजिनल मार्क्सशीट के लिए इंतजार करना होगा. ओरिजिनल मार्क्सशीट उन्हें कहां से मिलेगी और उसमें कोई त्रुटि हो तो इस स्थिति में क्या करें, इसके लिए कहां संपर्क करें? इसकी जानकारी हर स्टूडेंट को होनी जरूरी है.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 23 मार्च को इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिकॉर्ड समय में कॉपियों का मूल्यांकन कर रिजल्ट जारी किया है. उम्मीद है कि ओरिजिनल मार्क्सशीट भी जल्द ही बच्चों को मिल जाएगी. पर इसके लिए कहां संपर्क करना होगा, यह जानना जरूरी है. इंटर की ओरिजिनल मार्क्सशीट उसी स्कूल से मिलेगी, जिस स्कूल से आपने इंटर की पढ़ाई पूरी की हो.

Bihar Board 12th Result: बोर्ड भेजती है मार्क्सशीट

23 मार्च को जारी इंटर का रिजल्ट बच्चे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख चुके हैं. रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर व रोल कोड से लॉगिन करना होगा. इस रिजल्ट के साथ बच्चों को मार्क्सशीट भी दिखती है, जिसे वे डाउनलोड भी कर चुके होंगे. पर आपको ओरिजिनल मार्क्सशीट स्कूल से ही मिलेगी. इसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भेजती है. पर इसके लिए कुछ दिनों का इंतजार करें. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मार्क्सशीट संबंधित स्कूलों को भेजी जाती है. इसकी एक प्रक्रिया होती है.

Bihar Board 12th Result: त्रुटियों में करें सुधार

विभिन्न जिलों में स्थित टेन प्लस टू स्कूलों के प्रधानाचार्यों को मार्क्सशीट मुहैया कराई जाती है, जिसके बाद बच्चों को सूचित किया जाता है कि वे अपनी मार्क्सशीट स्कूल से आकर ले लें. मार्क्सशीट मिलने के बाद पहला काम यह करें कि इसमें अंकित सूचनाओं को सावधानीपूर्वक मिला लें. कई बार मार्क्सशीट में त्रुटियां भी देखने को मिलती हैं, जिन्हें समय से सुधार करवाना भी जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर निकट भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. एडमिशन के वक्त इस मार्क्सशीट की जरूरत होती है. इसलिए इसमें कोई त्रुटि हो तो उसे सुधार करवाना जरूरी है.

Bihar Board 12th Result: डाउनलोड कर करें मिलान

मार्क्सशीट में त्रुटि को सुधार करवाने के लिए भी अपने स्कूल से ही संपर्क करें. मार्क्सशीट में किसी प्रकार की त्रुटि नजर में आती है तो इसे सुधरवाने के लिए सबसे पहले अपने स्कूल से संपर्क करें. स्कूल के स्तर पर इसपर प्राथमिकता के तौर पर संज्ञान लेते हुए इसमें हुई त्रुटि को बोर्ड के कोऑर्डिनेशन से सुधार कराया जाता है. त्रुटि में सुधार के लिए कुछ वक्त लग सकता है. सुधार के बाद नई मार्क्सशीट मुहैया करा दी जाती है. यह भी ओरिजिनल के समतुल्य ही होती है.मार्क्सशीट में आमतौर पर जो त्रुटियां पाई जाती हैं, उनमें अंकों का कम होना हो सकता है. इसका मिलान वेबसाइट से डाउनलोड मार्क्सशीट से कर लें. इसके अलावा नाम व अन्य सूचनाओं में गलती हो सकती हैं. सभी इनपुट्स को सा‌वधानीपूर्वक मिलान करके संतुष्ट हो लें. सबकुछ सही हो तो ठीक है, अन्यथा अपने स्कूल से संपर्क करें.

Also Read: Bihar Board Results: 31 मार्च तक जारी हो सकता है मैट्रिक का रिजल्ट, 17 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा

Also Read: Bihar Board Results: 28 मार्च से स्क्रूटनी, कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा के लिए भर सकतें हैं फॉर्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें