Loading election data...

Bihar Board 12th Results 2024: 23 मार्च को जारी होगा बीएसईबी का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

Bihar Board 12th Results 2024: बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी किया जाएगा. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी जानकारी देते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा यह रिजल्ट आधिकारिक वेवबाइट biharboardonline.bihar.gov.in 2024 पर जारी की जाएगी.

By Neha Singh | March 23, 2024 1:24 PM
an image

Bihar Board 12th Results 2024: बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी किया जाएगा. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी जानकारी देते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा यह रिजल्ट आधिकारिक वेवबाइट biharboardonline.bihar.gov.in 2024 पर जारी की जाएगी. करीब 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी है. इसके साथ ही बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करता है. रिजल्ट वेबसाइट पर लाइव रहता है. आप रिजल्ट वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट आने पर एक साथ बहुत सारे स्टूडेंट्स लॉगिन करते हैं और वेबसाइट धीमी चलने लगती है या नहीं चलती है. अगर आपके साथ भी ये समस्या आए तो आप बिहार बोर्ड की ही दूसरी वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. अगर ये तरीका भी काम न करें तो आप एसएमएस से भी परिणाम चेक कर सकते हैं.

Bihar Board 12th Results 2024: ऐसे कर सकेंगे चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा.
  • BSEB Bihar Board 12th Result 2024 पर क्लिक करें.
  • एक नई लॉगिन विंडो दिखेगी.
  • अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें.
  • आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.

Also Read : थोड़ी देर में जारी होगा बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट, यहां देखें पूरी अपडेट

Bihar Board 12th Results 2024: इन वेबसाइट्स से करें चेक

  • biharboardonline.bihar.gov.in 2024
  • onlinebseb.in
  • secondary.biharboardonline.com 2024

Bihar Board 12th Results 2024: एसएमएस से ऐसे करें चेक

  • एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज में टाइप करें
  • BIHAR12 और उसके बाद बीएसईबी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर लिखें.
  • इसके बाद मैसेज 56263 पर भेज दें.
  • बिहार बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा.
  • यहां से इसे चक करके सेव कर लें.

Also Read: JEE MAINS 2024: जेईई मेंस के लिए ऐसे करें तैयारी,मैथ्स में बेस्ट देने के लिए विशेषज्ञ से जानें मुख्य बातें

Also Read: Bihar BPSC BHO Recruitment 2024:ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के लिए अब 24 मार्च तक आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

Exit mobile version