Bihar Board Results: 31 मार्च तक जारी हो सकता है मैट्रिक का रिजल्ट, 17 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा
Bihar Board Resuls: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. बोर्ड 31 मार्च तक रिजल्ट जारी कर सकता है.
Bihar Board Results: इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट के बाद अब मैट्रिक के रिजल्ट पर परीक्षार्थियों की नजर टिकी है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च तक जारी कर देगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक के रिजल्ट की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. बीच में होली की छुट्टी है. इससे थोड़ी देर हो सकती है. फिर भी 31 मार्च तक रिजल्ट जारी कर दिए जाने की उम्मीद है. मैट्रिक की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पहले ही पूरा किया जा चुका है.
Bihar Board Results: 16.94 लाख परीक्षार्थी
मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो जाने व इंटर का भी परीक्षाफल जारी कर दिए जाने के बाद मैट्रिक की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं की उत्सुकता बढ़ गई है. रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. छात्र-छात्राओं के साथ उनके पैरेंट्स भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. यह इंतजार होली के बाद पूरा हो जाएगा. इंटर का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने उम्मीद जताई है कि मैट्रिक का रिजल्ट भी मार्च माह की समाप्ति तक अर्थात 31 तारीख तक जारी कर दिया जाएगा. होली की छुट्टी के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कर्मी रिजल्ट की तैयारी में जुट जाएंगे. इस वर्ष 16.94 लाख छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी है. बिहार भर के 1585 एग्जामिनेशन सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. 15 फरवरी से 23 फरवरी तक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों की परीक्षा दी थी. परीक्षा के बाद 1 मार्च से कॉपियों की जांच शुरू हुई थी.
Bihar Board Results: 10 दिनों में हुई थी जांच
मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जोर-शोर से रिकॉर्ड समय में पूरी कराई थी. दस दिनों के अंदर विभिन्न सेंटर पर 16.94 लाख छात्र-छात्राओं की कॉपियों की जांच की गई थी. 31 मार्च तक मैट्रिक का रिजल्ट भी जारी हो जाता है तो कॉपियों के मूल्यांकन के तीन सप्ताह के भीतर परीक्षार्थियों के हाथों में उनका रिजल्ट होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति लगातार कई वर्षों से देश भर में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का कीर्तिमान रच रहा है. पिछले वर्ष तो इंटर व मैट्रिक दोनों का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया गया था. इस वर्ष इंटरमीडिएट का रिजल्ट कॉपियों की जांच के 29 दिनों के अंदर जारी कर दिया गया. अब इसके बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
Also Read: Bihar Board Results: 28 मार्च से स्क्रूटनी, कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा के लिए भर सकतें हैं फॉर्म