12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board Results 2024: जारी हुए बिहार बोर्ड के रिजल्ट, जानें साइंस स्ट्रीम के टॉपर कौन

Bihar Board Results 2024: बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च को जारी कर दिया. जानें साइंस स्ट्रीम में किसने टॉप किया है. टॉप 5 टॉपर्स की लिस्ट देखें.

Bihar Board Results 2024: बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स की घोषणा कर दी है. साइंस स्ट्रीम में मैथ्स और बॉयोलॉजी के रिजल्ट भी जारी किए गए हैं. बिहार बोर्ड का रिजल्ट छात्र और अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है. सीवान के मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर रहे हैं.

Bihar Board Results 2024: साइंस स्ट्रीम के जानें 5 टॉपर्स कौन

  • नाम स्कूल प्रतिशत
  • मृत्युंजय कुमार जीएम उच्च विद्यालय शाह इंटर कॉलेज,सीवान 96.20
  • सिमरन गुप्ता श्री यमनाचारी हाइ स्कूल कम इंटरकॉलेज, सारण 95.40
  • वरूण कुमार एच/एस सिंहवाहिनी, सीतामढ़ी 95.40
  • प्रिंश कुमार एच/एस बरौली, गोपालगंज 95.20
  • आकृति कुमारी ए.ए एस.डी हाइ स्कूल, बड़का गांव, सीवान 95
  • राजा कुमार आर लाल चनन हाइस्कूल लखोचक,लखीसराय 95
  • सना कुमारी एच.एस भोबी नालंदा 95
  • प्रज्ञा कुमारी गर्ल्स एसएस स्कूल, गोहा, औरंगाबाद 94.80
  • अनुष्का गुप्ता एसएसबी कॉलेज, कहलगांव, भागलपुर 94.80
  • अंकिता कुमार श्री गणेश मथुरा उच्च विद्यालय, शाह इंटर कॉलेज, सीवान 94.80
  • प्रिंस राज जगदीश सीनीयर सेकेंडरी स्कूल, चमहारा, वैशाली 94.80

Also Read: Bihar Board Results: बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी, जानें आर्ट्स में किसने किया टॉप

Also Read: Bihar Board Results: पिछले पांच सालों में ऐसा रहा बिहार बोर्ड का रिजल्ट, पढ़े लड़कियों ने कब-कब मारी बाजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें