17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board Results: पिछले पांच सालों में ऐसा रहा बिहार बोर्ड का रिजल्ट, पढ़े लड़कियों ने कब-कब मारी बाजी

Bihar Board Results: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. आइये जानते हैं पिछले 5 साल का रिजल्ट ट्रेंड क्या रहा.

Bihar Board Results: पिछले पांच वर्षों के इंटरमीडिएट के रिजल्ट के ट्रेंड को देखें तो पिछले 4 वर्षों में लड़कियों का ओवरऑल प्रदर्शन के मामले में एकछत्र राज रहा है. विगत चारों वर्षों में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं. वहीं 2019 में आर्ट्स में लड़कियों ने बाजी मारी थी. जबकि साइंस और कॉमर्स में परसेंटेज देखा जाए तो लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन लड़कों का था. अब इस वर्ष देखना है की बाजी किसके हाथ रहती है.

Bihar Board Results: बिहार बोर्ड का रिजल्ट सबसे पहले

बिहार बोर्ड कुछ ही देर में 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. लगातार 4 वर्षों से इंटरमीडिएट की परीक्षा में ओवरऑल लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों के मुकाबले अव्वल रहा है. क्या इन 4 वर्षों के ट्रेंड को लड़कियां आगे भी जारी रखती हैं या लड़के उनसे आगे निकलने में कामयाब होते हैं, यह कुछ ही देर में पता चल जाएगा. बहरहाल एक बार फिर बिहार बोर्ड रिजल्ट घोषित करने के मामले में देश के अन्य एग्जामिनेशन बोर्ड के मुकाबले रिकॉर्ड कायम करने जा रहा है. पिछले वर्ष भी रिकार्ड समय में मैट्रिक व इंटरमीडिएट के रिजल्ट बिहार बोर्ड ने घोषित कर दिए थे. इस बार भी एग्जाम समाप्ति के बाद रिकॉर्ड समय में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया जा रहा है.पिछले वर्ष 11 फरवरी को इंटरमीडिएट की परीक्षा बिहार बोर्ड ने संपन्न कर ली थी और 21 मार्च को रिजल्ट जारी कर दिया था. इस वर्ष भी 12 फरवरी को इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त हुई है और कुछ ही देर में अर्थात 23 मार्च को रिजल्ट स्टूडेंट के सामने होगा. रिजल्ट को लेकर बच्चों के मन में उत्सुकता परवान पर है. पैरेंट्स भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इसके लिए बिहार बोर्ड ने लिंक जारी कर दिया है जहां स्टूडेंट अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Bihar Board Results 2023: लड़कियां 96.39 फ़ीसदी पास हुई थीं, लड़के 92.65%

2023 में बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के अपेक्षा बेहतर था लड़कियां 96.39 फ़ीसदी पास हुई थीं. वहीं लड़कों का पासिंग परसेंटेज 92.65% था. 2023 में कुल 83.7% स्टूडेंट परीक्षा पास किए थे. इस साल भी बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी तक संपन्न कर ली थी. परीक्षा 1 फरवरी को शुरू हुई थी.

Bihar Board Results 2022: लड़कियों का रहा जलवा

2022 में भी इंटरमीडिएट की परीक्षा में लड़कियों का जलवा रहा था. कुल 13 लाख 46 हजार छात्र-छात्राओं में 80.15% छात्र-छात्राएं पास हुई थी. इनमें लड़कियां 83.39% थीं और लड़के 78.04% पर ही रह गए थे. इस तरह से 2022 में भी लड़कियों का प्रदर्शन ओवरऑल लड़कों के मुकाबले बेहतर था.

Bihar Board BSEB 12th Result 2024 LIVE Updates: जारी होने जा रहा है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, लिंक एक्टिव

Bihar Board Results 2021: छात्राओं का रहा बेहतर प्रदर्शन

2021 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में लड़कियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था और वे लड़कों के मुकाबले बहुत ही मजबूत स्थिति में थीं. कुल 85.57% लड़कियों ने बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा पास की थी और लड़के 75.57% पर ही रह गए थे. 2021 में 78.04% रिजल्ट हुआ था. पर लड़कियों ने साबित कर दिया कि वह पढ़ाई में अव्वल हैं. 2021 की इंटरमीडिएट परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक चली थी.

Bihar Board Results 2020: 82.62 परसेंट लड़कियां पास हुई थी जबकि 78.6% लड़के

2020 में12 लाख 4 हजार 834 छात्र-छात्राओं में 9 लाख 69 हजार 159 ने परीक्षा पास की थी. इनमें से 4,15,934 छात्र और 4,53,225 छात्राएं थीं. 82.62 परसेंट छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा इस वर्ष बिहार बोर्ड से पास की थी वहीं 78.61 परसेंट छात्र ही इंटरमीडिएट की परीक्षा पास किए थे.

Bihar Board 12th Result 2024: थोड़ी देर में जारी होगा बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट, यहां देखें पूरी अपडेट

Bihar Board Results 2019: आर्ट्स में लड़कियां अव्वल, कॉमर्स और साइंस में लड़कों ने बाजी मारी

2019 में आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियां लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन के साथ पास हुईं. वहीं साइंस और कॉमर्स में लड़कों का परसेंटेज पास होने वाली लड़कियों के परसेंटेज से ज्यादा था. 2019 में बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी तक ली गई थी. इनमें पास होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 12 लाख 78 हजार 655 थी. वहीं 7,36,187 छात्र पास हुए थे. जबकि पास होने वाली छात्राओं की संख्या 5,42,468 थी.

Also Read: Bihar Board 12th Results 2024: पिछले 5 वर्षों में रिजल्ट घोषित करने में बिहार बोर्ड रहा पहले नंबर पर, परीक्षा का पिछला ट्रेंड

Also Read: Bihar Board 12th Results 2024: 23 मार्च को जारी होगा बीएसईबी का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें