13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 32nd Judicial Services 2024 Out: बीएससी 32वें ज्यूडिशियल सर्विसेज के फाइनल रिजल्ट जारी, इस तरह चेक कर सकेंगे रिजल्ट

BPSC 32nd Judicial Services 2024 Out: बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा अंतिम परिणाम 2024 घोषित हो चुका है. सभी उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

BPSC 32nd Judicial Services 2024 Out: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी (BPSC) 32वीं न्यायिक सेवा अंतिम परिणाम 2024 घोषित कर दिया है. ज्यूडिशल सर्विस के इंटरव्यू राउंड के दौरान जो भी उम्मीदवार उपस्थित रहे हैं, वह अपना रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.pis.nic.in पर देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें की मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए 463 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू 12 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक आयोजित किए गए थे.

इंटरव्यू राउंड के लिए सफल घोषित हुए 458 अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के योग के आधार पर कंबाइंड मेरिट लिस्ट तैयार की गई है. इंटरव्यू में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवारों में से 153 उम्मीदवारों में सफलता प्राप्त की है.

बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा अंतिम रिजल्ट 2024 जांचने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स

  • सबसे पहले बीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध “बीएससी 32 में न्यायिक सेवा अंतिम परिणाम 2024” वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलने पर अभ्यर्थी मांगी गई डिटेल्स जैसे कि रोल नंबर, आदि भरें.
  • अब रिजल्ट चेक करने के बाद पेज को डाउनलोड कर लें.

यहां से देखें BPSC 32वीं न्यायिक सेवा फाइनल रिजल्ट 2024

आयोग द्वारा जारी कट ऑफ अंक कुछ इस प्रकार है

  • अनारक्षित, अनारक्षित (महिला): लिखित परीक्षा 452 अंक, अंतिम परीक्षा 538 अंक.
  • ईडब्ल्यूएस: लिखित परीक्षा 418 अंक, अंतिम परीक्षा 511 अंक.
  • ईडब्ल्यूएस: (महिला) लिखित परीक्षा 413 अंक, अंतिम परीक्षा 511 अंक.
  • एससी, एससी (महिला): लिखित परीक्षा 349 अंक, अंतिम परीक्षा 455 अंक.
  • एसटी, एसटी (महिला): लिखित परीक्षा 371 अंक अंतिम परीक्षा 479 अंक

Also Read: Viral Video: बॉल बॉय ने फाफ डू प्लेसिस को उठाकर फेंका मैदान के बाहर, चारों खाने चित हुए पूर्व कप्तान

Also Read: SMAT: ईशान किशन ने 23 गेंद पर जड़ दिए 77 रन, चौके-छक्के की बरसात से 27 गेंद में ही जीता झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें