BPSC 70th Prelims Result Out: 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

BPSC 70th Prelims Result Out: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, जिसमें 21,581 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं.

By Pushpanjali | January 23, 2025 7:50 PM
an image

BPSC 70th Prelims Result Out: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 21,581 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. आयोग ने बताया कि 13 दिसंबर को 911 और 4 जनवरी को 22 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 3,28,990 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2035 पदों के लिए चार लाख 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

कैसे चेक करें 70वीं BPSC प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम ?

  • सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, नोटिफिकेशन या अनाउंसमेंट सेक्शन में “70वें सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट 2024” लिंक देखें.
  • रिजल्ट पेज खोलने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नई फाइल खुलेगी जिसमें उन सभी कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए जाएंगे जो पास हुए हैं.
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • भविष्य के लिए रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें.
  • रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक: https://bpsc.bihar.gov.in/

किस श्रेणी के कितने उम्मीद्वार हुए सफल ?

श्रेणीसफल अभ्यर्थी की संख्या
सामान्य श्रेणी9017
एससी3295
एसटी211
ओबीसी2793
ईबीसी3515
पिछड़ा वर्ग महिला601
दिव्यांग561
ईडब्ल्यूएस2149
फ्रीडम फाइटर कोटा280
कुल सफल अभ्यर्थी21,581

BPSC 70वीं प्रीलिम्स रिजल्ट का PDF

Exit mobile version