20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC TRE 3 Result: प्राइमरी और मिडिल स्कूल टीचर्स का रिजल्ट जारी, इस लिंक पर करें चेक

BPSC TRE 3 Result: बिहार के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित तीसरे चरण की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. अभ्यर्थी इसे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं.

BPSC TRE 3 Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शुक्रवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 21911 प्राइमरी शिक्षक और 16989 मिडिल स्कूल के शिक्षकों का चयन हुआ है. जिसके बाद प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के 3594 और मिडिल स्कूल के शिक्षकों के 1984 पद खाली रह गए हैं. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

9 विषयों के शिक्षकों के लिए जारी हुआ परिणाम

प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की कुल 25505 और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की 18973 रिक्तियों का अधियाचन 50 प्रतिशत आरक्षण रोस्टर क्लीयरेंस के साथ आयोग को भेजा गया था, जिसके बाद यह परिणाम जारी किया गया है. प्राथमिक विद्यालय में तीन और मध्य विद्यालय में छह विषयों के शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए यह परिणाम जारी किया गया है.

कक्षा 9वीं से 12वीं तक का रिजल्ट कब आएगा?

कक्षा 9वीं-10वीं में 16,970 और कक्षा 11वीं-12वीं में 22,373 रिक्तियां हैं. इनके लिए अभी रोस्टर जारी नहीं किया गया है, रोस्टर जारी होने के बाद इनके रिजल्ट प्रकाशित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इनके रिजल्ट प्रकाशित होने में कम से कम दो-तीन सप्ताह का समय लगेगा.

किस विषय में कितने प्राथमिक शिक्षकों का हुआ चयन

विषयपरीक्षा में शामिल अभ्यर्थीरिक्तिसफल अभ्यर्थी
सामान्य (शिक्षा विभाग)1093531984218641
सामान्य (एससी-एसटी कल्याण विभाग)109353210172
उर्दू660755953054
बांग्ला2336844
कुल1161932550521911

किस विषय में कितने मध्य विद्यालय शिक्षकों का हुआ चयन

विषयपरीक्षा में शामिल अभ्यर्थीरिक्तिसफल अभ्यर्थी
गणित और विज्ञान5854456235560
सामाजिक विज्ञान6591937893789
हिंदी1771628132799
अंग्रेजी1109834942873
संस्कृत30821826941
उर्दू336414281027
कुल1597231897316989

Also Read: CBSE Board Exam 2025: क्या सच में बदल गया है सीबीएसई 10वीं और 12वीं का सिलेबस?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें