CBSE Class 10th Result: डिजिलॉकर और उमंग एप पर भी जारी होगा सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
CBSE Class 10th Result अब तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने को लेकर कोई आधिकारिक नोटिस सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी नहीं किए गए हैं. सीबीएसई की परीक्षा एक ही शिफ्ट में देश भर में आयोजित की गई.
CBSE Class 10th Result: सीबीएसई की दसवीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी. सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सीबीएसई द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा.जो भी छात्र इस परीक्षा का रिजल्ट या बाकि अपडेट जानना चाहते है वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा सीबीएसई का परिणाम cbseresults.nic.in पर भी उपलब्ध होगा. इसके अलावा सीबीएसई द्वारा रिजल्ट डीजीलॉकर और उमंग एप पर भी जारी किया जाएगा. आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इन एप पर लॉगिन कर रिजल्ट देखा जा सकता है.
CBSE Class 10th Result: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट दिखेगा
- लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट करें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
- अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.
CBSE Class 10th Result: 12वीं बोर्ड परीक्षा
सीबीएसई द्वारा बारहवीं बोर्ड की परीक्षा फिलहाल चल रही है. बारहवीं बोर्ड की अंतिम परीक्षा 2 अप्रैल को है.दोनों ही बोर्ड परीक्षा के नतीजे तय समय पर जारी किए जाएंगें. हालांकि अब तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने को लेकर कोई आधिकारिक नोटिस सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी नहीं किए गए हैं. सीबीएसई की परीक्षा एक ही शिफ्ट में देश भर में आयोजित की गई. ये परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 तक ली जाती हैं.
CBSE Class 10th Result: इन वेबसाइट्स पर आएगा परिणाम
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तीन वेबसाइट से छात्र और अभिभावक देख सकते हैं. ये तीनों वेबसाइट है
- cbseresults.nic.in
- cbse.gov.in
- cbse.nic.in