CHSE ODISHA CLASS 12 RESULT 2024: 26 मई को जारी होगा सीएचएसई ओडिशा +2 का रिजल्ट
CHSE ODISHA CLASS 12 RESULT 2024 : सीएचएसई ओडिशा कक्षा 12वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र दिए गए लिंक orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in पर देख पाएंगे रिजल्ट.
CHSE ODISHA CLASS 12 RESULT 2024: सीएचएसई ओडिशा, कटक, कक्षा 12 वी बोर्ड रिजल्ट 26 मई को घोषित करेगा.बोर्ड के द्वारा इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है.परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सीएचएसई ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in अथवा chseodisha.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे.
सीएचएसई ओडिशा बोर्ड ने +2 रिजल्ट के तारिख और समय की घोषणा के दौरान बताया है की इस साल बोर्ड के द्वारा सभी स्ट्रीम आर्टस, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल इन सब के रिजल्ट एक ही दिन जारी किए जाएंगे. छात्र रिजल्ट डिजिलॉकर और एचएस स्कूल ई-स्पेस से भी प्राप्त कर सकेंगे.साल 2024 में सीएचएसई ओडिशा बोर्ड कक्षा 12 वी परीक्षा 16 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित हुई थी. कक्षा 12वीं की परीक्षा में अलग-अलग स्ट्रीम जैसे आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम से तकरीबन 3,84,597 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.ऐसे छात्र को सीएचएसई ओडिशा कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने में असफल हो जाएंगे उन्हें ओडिशा बोर्ड एक और मौका देगी. बोर्ड द्वारा आयोजित की जानेवाली सीएचएसई कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इसकी डिटेल जानकारी रिजल्ट के घोषणा के दौरान जारी किया जाएगा.
CHSE Odisha 12th Result 2024: पिछले साल का परिणाम
इस साल कक्षा 12वीं के लिए सीएचएसई ओडिशा बोर्ड परीक्षा राज्य के 1,160 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. साल 2023 में परीक्षा 1 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी जिसका रिजल्ट 31 मई से 7 अगस्त के बीच घोषित किया गया था. वही 28 अप्रैल से 28 मई के बीच हुए परीक्षाओं के रिजल्ट 8 अगस्त को जारी किया गया था. रिजल्ट के आंकड़ों को देखें तो बीते साल 2023 में साइंस स्ट्रीम के लिए कुल पास प्रतिशत 84.93% रहा, वही कॉमर्स और आर्टस स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत 81.12% और 78.88% था.
Also Read: Maharashtra SSC 10th Result Update: जल्द आने वाला है रिजल्ट, जानें कहां होगा उपलब्ध
CHSE Odisha 12th Result 2024: ऐसे चेक करें ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट
●छात्र सबसे पहले ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in को ओपन करे.
●फिर आपको ओडिशा बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल पर जाना है.यहां छात्र दिखाई पड़ रहे ‘ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024’ के लिंक पर क्लिक करे.
●अब अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और लॉगिन करें.
●ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आपके डिस्प्ले स्क्रीन पर दिख जाएगा.
●छात्र आगे की जरूरत के लिए अपने ओडिशा बोर्ड की मार्कशीट रिपोर्ट डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल ले.
Also Read: Mumbai University Admission 2024: मुंबई यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जाने नामांकन प्रोसेस