CISCE : आईएससी 12वीं का पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित, यहां करें डाउनलोड

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कुल सर्टिफिकेट ने ISC 2024 का पुनर्मूल्यांकन का परिणाम जारी कर दिया है.उम्मीदवार अपना परिणाम जांच कर सकते हैं. अभ्यर्थी डिजिलॉकर के माध्यम से अपने अपडेट किए गए अंकों का विवरण और पास प्रमाण-पत्र की जांच कर डाउनलोड कर सकते हैं.

By Vishnu Kumar | June 20, 2024 3:55 PM
an image

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कुल सर्टिफिकेट ने ISC का पुनर्मूल्यांकन परिणाम जारी कर दिया है. वे उम्मीद्वार जो ISC पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदन किए थे. वो अपना परिणाम 2024 की जांच कर डाउनलोड कर सकते हैं.

विस्तार में देखें

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कुल सर्टिफिकेट ने ISC 2024 का पुनर्मूल्यांकन का परिणाम जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ISC 12वीं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किए हैं. वो अपने परिणाम को चेक करने के लिए CISCE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ISC 2024 का परिणाम जांच सकते हैं. CISCE के जारी अधिसूचना के अनुसार अपडेट किए गए परिणाम को डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी डिजिलॉकर के माध्यम से अपने अपडेट किए गए अंकों का विवरण और पास प्रमाणपत्र की जांच कर डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवार को करियर पोर्टल पर अपडेट किए गए सारणीकरण को देखने के लिए स्कुल प्रिंसिपल के लॉगिन आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर लॉगिन कर सकते हैं.

ALSO READ- Career Tips: Political Science में बनाना चाहते हैं करियर, तो आपके पास हैं ढेर सारे ऑप्शन

कक्षा 10वीं के लिए सुधार की परीक्षा 1 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी. वहीं कक्षा 12वीं के लिए सुधार की परीक्षा 1 जुलाई से 16 जुलाई 2024 तक आयोजित होगी.

पुनर्मूल्यांकन परिणाम की जांच करें

  1. सबसे पहले CISCE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद होमपेज पर ISC 2024 पुनर्मुलयांकन परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  3. अपने सभी आवश्यक विवरण को दर्ज करें.
  4. ISC 2024 का परिणाम प्रदर्शित होने लगेगा.
  5. ISC के पुनर्मुलयांकन परिणाम को डाउनलोड कर प्रिंट आउट रख लें.

Exit mobile version