Loading election data...

CUET UG 2024 Answer Key जल्द होगा जारी, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की परिणाम अभी तक जारी नहीं किए हैं. यूजिसी ने कहा कि cuet ug का परिणाम घोषित करने पर काम जारी है. जल्द ही परिणाम घोषित करने की तिथि सूचित की जाएगी.

By Vishnu Kumar | July 2, 2024 6:21 PM
an image

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी किया जाएगा. रिज्लट जारी होने पर उम्मीदवार cuet के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे.

विस्तार में

जिन विधार्थियों ने cuet ug के द्वारा आयोजित किए गए परीक्षा में शामिल हुए थे. उन्हें सूचित किया जाता है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कभी भी परिणाम जारी किया जा सकता है. परिणाम की स्थिती जांच करने के लिए उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट की जांच करते रहना चाहिए. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की उत्तर कुंजी या परिणाम अभी तक जारी नहीं किए हैं. सूचना के अनुसार परिणाम 30 जून 2024 को जारी करने की तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है.

इस संबंध में यूजिसी ने कहा कि cuet ug का परिणाम घोषित करने पर काम जारी है. जल्द ही परिणाम घोषित करने की तिथि सूचित की जाएगी. cuet ug के द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा 15,16,17,18,21,22,24 और 29 मई 2024 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी.

Cuet ug 2024

also read – Top 5 Best Journalism College : मीडिया के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं बेहतर करियर, तो इन संस्थान में लें एडमिशन

CUET 2024 261 विश्वविधालय शामिल हैं

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा 15,16,17,18,21,22,24 और 29 मई 2024 को आयोजित की गई थी. जो विभिन्न केंद्र यानि की भारत के 379 स्थानों पर परीक्षा आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में जिन विधार्थियों को चयन किया जाएगा. वे ही इस प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. CUET के अंतर्गत कुल 261 विश्वविधालय शामिल हैं जो CUET 2024 स्कोर को स्वीकार करेंगे.

परिणाम डाउनलोड करने के चरण

  1. सबसे पहले cuet 2024 के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद होमपेज पर परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  3. अपने सभी आवश्यक विवरण को दर्ज करें.
  4. cuet 2024 का परिणाम प्रदर्शित होने लगेगा.
  5. cuet के परिणाम को डाउनलोड कर प्रिंट आउट रख लें.
Exit mobile version