10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GPAT Results 2024: एनबीई ने जारी किया जीपीएटी परीक्षा परिणाम

GPAT Results 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने 8 जुलाई को ऑनलाइन मोड में जीपीएटी 2024 परिणाम घोषित कर दिया है.छात्र अपना परिणाम एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर देख सकते हैं.

GPAT Results 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट के परिणाम घोषित कर दिए है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके देख सकते हैं.

GPAT Results 2024: 8 जून को आयोजित हुई थी परीक्षा

आपको बता दे की जीपीएटी परीक्षा 8 जून को आयोजित की गई थी.एनबीई के द्वारा 14 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोविजनल जीपैट आंसर की 2024 जारी किया गया.फार्मेसी के उम्मीदवार जीपैट 2024 आंसर की के माध्यम से अपने रिस्पॉन्स शीट तथा उत्तरों की जांच कर सकते थे. एनबीई ने किसी भी उत्तर पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए 15 जून से 17 जून तक जीपीएटी आंसर की 2024 चैलेंज विंडो भी प्रदान की गई थी. जीपीएटी 2024 आंसर की को चुनौती देने के लिए छात्रों को प्रति प्रश्न 200 रुपये नॉन रिफंडेबल शुल्क के तौर पर देना था.

Also Read: TS DOST 2024 फेज 3 सीट एलॉटमेंट परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें चेक

GPAT Results 2024: ऐसे चेक करें परिणाम

•जीपीएटी की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in को ओपन करें.

•‘परीक्षा’ टैब के अंतर्गत जीपीएटी चुनें.

•होमपेज पर, जीपीएटी 2024 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.

•एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.

•नोटिस पीडीएफ में दिए गए परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

•एक नई पीडीएफ खुलेगी जिसमें योग्य उम्मीदवारों का डिटेल्स होगा.

GPAT Results 2024: परिणाम के बाद छात्र होंगे काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल

जीपीएटी 2024 पास करने वाले छात्रों को अब काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. काउंसलिंग राउंड प्रक्रिया के बाद छात्रों को उनके द्वारा प्राप्त हुए अंक और पसंद के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा.जीपीएटी परीक्षा का स्कोरकार्ड तीन साल के लिए वैलिड रहता है.

Also Read: JKBOSE 11th Result 2024 Soon: जल्द जारी होगा जम्मू कश्मीर कक्षा 11 बोर्ड रिजल्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें