GPAT Scorecard 2024: जीपैट स्कोरकार्ड हुआ जारी, यहां से करें चेक

GPAT Scorecard 2024: एनबीईएमएस के द्वारा ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) 2024 के परिणाम की घोषणा के बाद आज यानी 14 जुलाई को स्कोर कार्ड भी जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.

By Pushpanjali | November 25, 2024 11:57 PM

GPAT Scorecard 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) के द्वारा ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) 2024 के स्कोरकार्ड आज, 14 जुलाई को जारी कर दी गई है. प्रवेश परीक्षा का परिणाम इस महीने की शुरुआत में 8 जुलाई को घोषित किया गया था, उम्मीदवार जारी किए गए स्कोरकार्ड को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

तीन साल तक वैध होगें स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि इस परीक्षा के स्कोरकार्ड की वैधता 3 तीन साल तक होती है.परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार जीपैट काउंसलिंग 2024 के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे.विभिन्न संस्थानों में प्रवेश जीपैट कटऑफ 2024 के आधार पर दिया जाएगा.उम्मीदवार इस चीज का विशेष ध्यान रखें के मास्टर्स (एम) में प्रवेश के लिए जीपैट काउंसलिंग में एनबीईएमएस की कोई भूमिका नहीं है.

Also Read: MAH MBA CAP 2024: एमबीए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

GPAT Scorecard 2024: 14 जून को आयोजित हुई थी परीक्षा

जीपीएटी परीक्षा 8 जून को आयोजित हुई थी.एनबीई के द्वारा 14 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोविजनल जीपैट आंसर की 2024 जारी किया गया.वही 8 जुलाई को परिणाम जारी कर दिया गया था.फार्मेसी के उम्मीदवार जीपैट 2024 आंसर की के माध्यम से अपने रिस्पॉन्स शीट तथा उत्तरों की जांच कर सकते थे. एनबीई ने किसी भी उत्तर पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए 15 जून से 17 जून तक जीपीएटी आंसर की 2024 चैलेंज विंडो भी प्रदान की गई थी. जीपीएटी 2024 आंसर की को चुनौती देने के लिए छात्रों को प्रति प्रश्न 200 रुपये नॉन रिफंडेबल शुल्क के तौर पर देना था.

GPAT Scorecard 2024: 14 जारी की गई है हेल्पलाइन

यदि अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित कोई प्रश्न हो तो वे एनबीईएमएस से 011-45593000 पर संपर्क कर सकते हैं या इसके संचार वेब पोर्टल पर लिख सकते हैं।https://jantaserishta.com/national/gpat-2024-scorecard-expected-today-3389889

ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

•जीपैट 2024 परीक्षा टैब को ओपन करें.

•स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

•अपना रोल नंबर या एप्लिकेशन आईडी दर्ज करें.

•स्कोरकार्ड की जांच करें और इसे डाउनलोड करें.

Also Read: Delhi University की ओर से छात्रों को तोहफा, अब एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री की पढ़ाई

Also Read: GATE 2025 Exam Date: जारी हुआ गेट परीक्षा डेट, यहां देखें कैसे करें अप्लाई

Next Article

Exit mobile version