HBSE 10th Result 2024 जारी, 95.22 प्रतिशत छात्र पास

HBSE 10th Result 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा ने रविवार को नियमित और मुक्त विद्यालय के छात्रों के लिए कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए.

By Shaurya Punj | May 12, 2024 1:10 PM
an image

HBSE 10th Result 2024 Out: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने 12 मई, 2024 को बीएसईएच 10वीं परिणाम 2024 की घोषणा की है. बीएसईएच के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान परिणामों का खुलासा किया. एचबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने वाले 2,86,714 छात्रों में से 95.22% उत्तीर्ण हुए हैं. छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जा सकते हैं.

HBSE 10th Result 2024 Out: रिजल्ट ऐसे करें जांच

छात्रों को एचबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2024 की जांच और डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना चाहिए.

TN 11th result date 2024 अनाउंस, यहां से करें चेक

एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं

मुखपृष्ठ पर, चयनित ‘एचबीएसई माध्यमिक परीक्षा 2024 परिणाम’ लिंक देखें.

अब लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

एचबीएसई 10वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा

इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.

जानें पास प्रतिशत

इस वर्ष, नियमित छात्रों का कुल पास प्रतिशत 95.22 प्रतिशत है, जबकि निजी उम्मीदवारों के लिए यह 88.73 प्रतिशत है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 की घोषणा

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 की घोषणा बीएसईएच अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2024 में कुल 2,86,714 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 95.22% छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है. डॉ. यादव ने बताया कि माध्यमिक (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 95.22 प्रतिशत एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 प्रतिशत रहा। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी.

Exit mobile version