HSBTE Result 2025 Out: हरियाणा पॉलिटेक्निक परीक्षा का परिणाम जारी, यहां से डाउनलोड करें मार्कशीट

HSBTE Result 2025 Out: दिसंबर 2024 सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए एचएसबीटीई डिप्लोमा परिणाम जारी किया गया है. छात्र www.hsbte.org.in पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

By Pushpanjali | February 14, 2025 6:15 PM

HSBTE Result 2025 Out: स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, हरियाणा (एचएसबीटीई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए एचएसबीटीई डिप्लोमा परिणाम 2025 घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अब आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने रोल नंबर का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट www.hsbte.org.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें HBSTE परीक्षा का परिणाम ?

1. HSBTE की आधिकारिक वेबसाइट www.hsbte.org.in पर जाएं.
2. मेनू बार से “परीक्षा” टैब पर क्लिक करें.
3. ड्रॉप-डाउन विकल्पों में से “परिणाम” चुनें.
4. “परिणाम परीक्षा दिसंबर – 2024” के लिंक पर क्लिक करें.
5. स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी, वहां अपना रोल नंबर दर्ज करें.
6. आपका एचएसबीटीई परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

HBSTE मार्कशीट में मिलेंगे ये डिटेल्स:

1. विषय का नाम
2. विषय कोड
3. पास या फेल की स्थिति
4. विषयवार प्राप्त अंक
5. छात्र का नाम
6. पिता का नाम
7. कोर्स का नाम
8.अधिकतम संभव अंक

पढ़ें: गरीबी से जूझीं, सुनामी के दौरान घर खो दिया, UPSC पास कर बनीं IAS-IPS

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र आरटीई एडमिशन लाॅटरी का परिणाम आज, ऐसे कर सकेंगे चेक

Next Article

Exit mobile version