IBPS PO Mains 2024 परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी, यहां करें चेक
IBPS PO Mains Scorecard 2024 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने आज 5 फरवरी, 2025 को IBPS PO मेन्स का स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं, यहां करें चेक.
IBPS PO Mains Scorecard 2024 Out: भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन (IBPS) ने IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार नवंबर में परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड 2024 डाउनलोड करने की सुविधा 5 फरवरी से 12 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी. इसके परिणाम 31 जनवरी, 2025 को घोषित किए गए थे. उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान कदमों का पालन करके अपना IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड 2024 आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें IBPS PO Mains 2024 का स्कोरकार्ड ?
- आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- ‘IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड 2024’ के लिंक पर क्लिक करें.
- यह आपको लॉगिन पेज पर redirect करेगा, जहाँ आपको अपने क्रेडेंशियल्स डालकर सबमिट करना होगा.
- IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड 2024 को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेज कर रखें.
क्या होगी आगे की प्रक्रिया ?
जो भी उम्मीदवार IBPS PO मेन्स परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, वे इंटरव्यू राउंड में उपस्थित होने के योग्य हैं, जो कि 11 फरवरी, 2025 को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौरान अपनी मूल दस्तावेज और कॉल लेटर लेकर आना होगा. अगर कोई उम्मीदवार इंटरव्यू के समय निर्धारित दस्तावेज पेश करने में विफल रहता है, तो उसे बिना किसी सूचना या पूर्व जानकारी के तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा और उसे इंटरव्यू में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को अपनी पात्रता का समर्थन करने वाले दस्तावेज़ की स्कैन की गई प्रति आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपलोड करनी होगी.
Also Read: JEE Main 2025: जेईई मेन सेशन 1 की आंसर की जारी, ऐसे करें अंकों की गिनती