ICAI CA Final November Result: कल जारी होगा सीए फाइनल रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
ICAI CA Final November Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कल यानी 26 दिसंबर की सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी करेगा, ऐसे में यहां देखें रिजल्ट डाउनलोड करने का आसन तरीका.
ICAI CA Final November Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) संभवतः 26 दिसंबर 2024 को सीए फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. जैसे ही परिणाम घोषित किए जाएंगे, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने परिणाम देखने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड, का उपयोग करना होगा. रिजल्ट की घोषणा के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने स्कोरकार्ड को ध्यानपूर्वक चेक करें.
कैसे चेक करें ICAI CA Final का परिणाम ?
- सबसे पहले icai.nic.in/caresult पर जाएं.
- आपको स्क्रीन पर अपने परिणाम का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
ICAI CA Final में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
सीए फाइनल परीक्षा नवंबर 2024 में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों या उससे अधिक प्राप्त करना अनिवार्य है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के नियमों के अनुसार, परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे. इसके अलावा, प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक हासिल करना भी आवश्यक है. उदाहरण के लिए, यदि सीए फाइनल परीक्षा में कुल अंकों का वितरण 800 है, तो उम्मीदवार को पास होने के लिए कम से कम 400 अंक प्राप्त करने होंगे. साथ ही, हर विषय में 100 में से कम से कम 40 अंक लाने की आवश्यकता होगी. यदि कोई उम्मीदवार कुल अंकों में 50% हासिल कर लेता है, लेकिन किसी एक विषय में 40% से कम अंक प्राप्त करता है, तो उसे परीक्षा में असफल माना जाएगा.
परीक्षा के परिणामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन
Also Read: Success Story: पिता चलाते हैं ढाबा, बेटा सीडीएस पास कर बना लेफ्टिनेंट