Loading election data...

ICAI CA Foundation Result 2024: इस दिन जारी होगा सीए फाउंडेशन रिजल्ट, आईसीएआई ने की घोषणा

ICAI CA Foundation Result 2024: सीए फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होनेवाला है.इसकी आधिकारिक पुष्टि आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम की तिथि की घोषणा करके कर दी है.पढ़ें खबर में डिटेल में.

By Pranav Aditya | July 26, 2024 3:13 PM
an image

ICAI CA Foundation Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई)के द्वारा सीए फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम 29 जुलाई, 2024 को घोषित होने की उम्मीद है.परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आईसीएआई सीए फाउंडेशन परिणाम 2024 को आधिकारिक वेबसाइट https://www.icai.org/ और icai.nic के माध्यम से देख सकेंगे.आईसीएआई सीए जून 2024 के परिणाम को देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. आवश्यक विवरण दर्ज करके छात्र अपने परिणाम को देख सकेंगे.

देखें परीक्षा पास करने के लिए कितने प्रतिशत अंक होंगे जरूरी

आईसीएआई के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार जून 2024 में आयोजित सीए फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम सोमवार 29 जुलाई 2024 को घोषित किए जाने की संभावना है.छात्रों को सीए फाउंडेशन परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे साथ ही सभी पेपरों को मिलाकर कुल 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.जो छात्र सीए फाउंडेशन परीक्षा में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंको के साथ परीक्षा को पास करेंगे उन्हें डिस्टिंक्शन प्राप्त होगा.

Also Read: Technical Jobs Without Engineering: इंजिनियरिंग के डिग्री के बिना भी कर सकते है ये टेक्निकल जॉब्स

ICAI CA Foundation Result 2024: 20 से 28 जून के बीच आयोजित हुई थी सीए फाउंडेशन परीक्षा

आपको बता दें सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 20 से 28 जून के बीच किया गया था.परीक्षा में तकरीबन 1.2 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.आईसीएआई के द्वारा परिणाम की घोषणा 29 जुलाई को कर दी जाएगी, परिणाम के साथ ही टॉपर्स की भी घोषणा की जाएगी.

ICAI: सीए फाउंडेशन रिजल्ट 29 जुलाई को हो सकता है जारी

ICAI CA Foundation Result 2024: ऐसे चेक करें परिणाम

•आधिकारिक वेबसाइट https://www.icai.org/ या icai.nic.in को ओपन करें.

•होमपेज पर “रिजल्ट” टैब देखें और उस पर क्लिक करें.

•”सीए फाउंडेशन जून 2024″ पर क्लिक करें.

•आवश्यक डिटेल्स जैसे रोल नंबर, पिन या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

•सबमिट करें और परिणाम देखें.

•परिणाम डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें.

Also Read: Government Job in Jharkhand: झारखंड में अब दसवीं पास कर सकेंगे सरकारी नौकरी, इतनी होगी सैलरी

Also Read: Online learning : ऑनलाइन लर्निंग के साथ सेल्फ स्टडी का संयोजन छात्रों को पढ़ाई में बनायेगा नं. 1

Exit mobile version