ICMAI CMA Result Out: आईसीएमएआई सीएमए इंटर परीक्षा का परिणाम जारी, यहां करें चेक
ICMAI CMA Result Out: आईसीएमएआई ने सीएमए इंटर और फाइनल परीक्षा के दिसंबर सत्र के परिणाम घोषित कर दिए हैं. अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स से परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
ICMAI CMA Result Out: इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अपनी सीएमए इंटर और सीएमए फाइनल परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी जो कॉस्ट और मैनेजमेंट एकाउंटिंग (CMA) के क्षेत्र में अपनी दक्षता और योग्यता साबित करना चाहते थे. इन परिणामों का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब आसानी से आधिकारिक वेबसाइट से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. सीएमए परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपनी परीक्षा के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जानकारी का उपयोग करना होगा. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद, उम्मीदवार अपनी व्यक्तिगत जानकारी और परीक्षा से संबंधित विवरण देख सकते हैं. परिणाम में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, योग्यता स्थिति (पास या फेल), और कुल पास प्रतिशत जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे.
ICMAI CMA में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए ?
ICMAI CMA इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए, सभी उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे और कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं, CMA फाइनल परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे.
ICMAI CMA 2024 का रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें ?
1. सबसे पहले, ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं.
2. वेबसाइट के होमपेज पर ‘स्टूडेंट्स’ टैब पर क्लिक करें.
3. इसके बाद, ‘स्टूडेंट्स कनेक्ट पोर्टल’ में जाएं और ‘एग्जाम’ टैब को चुनें.
4. फिर, ‘सीएमए दिसंबर 2024 रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें.
5. अब, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
ICMAI CMA 2024 की परीक्षा में कितने बच्चे हुए पास ?
सीएमए इंटर परीक्षा में कुल 1,977 उम्मीदवारों ने दोनों समूहों में सफलता प्राप्त की, जिसके परिणामस्वरूप कुल पास प्रतिशत 17.77% रहा. वहीं, सीएमए फाइनल परीक्षा में 819 उम्मीदवार पास हुए, जिनका कुल पास प्रतिशत 22.46% था. सीएमए इंटर परीक्षा के दौरान समूह-I में 16.10% और समूह-II में 28.69% उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की. दूसरी ओर, सीएमए फाइनल परीक्षा में समूह-I का पास प्रतिशत 14.72% रहा, जबकि समूह-II के लिए यह प्रतिशत 50.95% था.
Also Read: Pariksha Pe Charcha: “सबके पास सिर्फ 24 घंटे”, PM Modi ने छात्रों को टाइम मैनेजमेंट पर दिए टिप्स
Also Read: Pravesh Verma Education: कितने पढ़े लिखे हैं अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ?