ICSE ISC Rechecking Result 2024 जारी, cisce.org पर देखें परिणाम

ICSE ISC Rechecking Result 2024 out: भारतीय विद्यालय प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद (CISCE) ने भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाण पत्र (ICSE) और भारतीय विद्यालय प्रमाण पत्र (ISC) पुनर्मूल्यांकन के परिणाम घोषित कर दिए हैं.

By Shaurya Punj | June 5, 2024 12:22 PM

ICSE ISC Rechecking Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज 3 जून को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) 2024 के रीचेक रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इन रिजल्ट को देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाना होगा.

ICSE ISC Rechecking Result 2024: ऐसे देखें रिजल्ट

स्टेप 1: CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएँ.

स्टेप 2: ICSE रीचेकिंग रिजल्ट 2024/ISC रीचेकिंग रिजल्ट 2024 लेबल वाले लिंक पर क्लिक करें.

NEET Topper 2024: गंभीर बीमारी से लड़ते हुए दिव्यांश ने किया नीट में टॉप

NEET UG Result 2024 घोषित, यहां से चेक करें अपना परिणाम

NEET UG 2024 Topper List देखें यहां, इन कैंटिडेट्स को मिला AIR 1 रैंक

स्टेप 3: कोर्स चुनें, UID नंबर भरें, इंडेक्स कोड भरें, कैप्चा कोड डालें और “शो रिजल्ट” पर क्लिक करें

स्टेप 4: स्क्रीन पर ICSE ISC रीचेकिंग रिजल्ट 2024 खुल जाएगा.

स्टेप 5: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें.

ICSE ISC Rechecking Result 2024: कब होगी इंप्रूवमेंट एक्जाम

जिन छात्रों ने अपनी परीक्षा में अच्छे अंक नहीं प्राप्त किए हैं और अब दो विषयों में अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे विशेष CISCE सुधार परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालाँकि, यह विकल्प केवल उन छात्रों के लिए लागू है जिन्हें PCNA (पास सर्टिफिकेट नॉट अवार्डेड) परिणाम मिला है. इंप्रूवमेंट एक्जाम 1 जुलाई को होने की उम्मीद है. इंप्रूवमेंट एक्जाम शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. CISCE 2024 के लिए पुनर्मूल्यांकन शुल्क 1,500 रुपये है, जो वापस नहीं किया जाएगा.

JKBOSE 10,12th Result 2024 जल्द आ सकते है, देखें अपडेट

 CSIR SO ASO Result 2024 घोषित, यहां जाने रिजल्ट डाउनलोड प्रोसेस

AP EAMCET Result 2024 को ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड, देखें अपडेट

Next Article

Exit mobile version