17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICSI: सीएस प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव के नतीजे घोषित होने के बाद इस बार कौन हैं टॉपर, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

ICSI: आईसीएसआई CS प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है और इस बार पुराने कोर्स के तहत टॉप 10 रैंक में 11 छात्र और नए कोर्स के तहत टॉप 10 लिस्ट में 15 छात्र हैं. यहां देखें कि इस बार CS प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा में टॉप 1 रैंक पाने वाले छात्र कौन हैं.

ICSI: आईसीएसआई सीएस जून 2024 परीक्षा के नतीजे 25 अगस्त, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर घोषित किए गए हैं. छात्र आईसीएसआई की वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं. आईसीएसआई जल्द ही उम्मीदवारों के पंजीकृत पते पर सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट के स्कोरकार्ड भेजेगा. सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल के लिए जून परीक्षा आईसीएसआई द्वारा 02 जून, 2024 को आयोजित की गई थी. परिणाम जारी होने के बाद, आईसीएसआई ने उम्मीदवारों को निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर अंक सत्यापन के लिए आवेदन करने का विकल्प दिया है.

आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव 2024 के नतीजों के बाद आइए जानते हैं सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव 2022 सिलेबस और 2017 सिलेबस में इस बार कौन है टॉपर.

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 5 2
ICSI: After the results of CS Professional, Executive are declared, who are the toppers this time

ICSI: सीएस प्रोफेशनल टॉपर्स जून 2024

2022 सिलेबस के टॉपर्स

  • रैंक 1 भूमिका सिंह
  • रैंक 2 हर्षल चन्द्रशेखर क्षीरसागर
  • रैंक 2 राज समीर भोजानी
  • रैंक 3 पटवर्धन सोनाली विजय
  • रैंक 3 दीया दत्ता

2017 सिलेबस के टॉपर्स

  • रैंक 1 इशिका सोनी
  • रैंक 2 काजल प्रमोद तिवारी
  • रैंक 3 शुभम् सुनील चोरडिया

ICSI: सीएस एग्जीक्यूटिव टॉपर्स जून 2024

2022 सिलेबस के टॉपर्स

  • रैंक 1 भूमि विनोद मेहता
  • रैंक 2 मनसा अय्यर आर
  • रैंक 3 मेहल तुषार शाह

2017 सिलेबस के टॉपर्स

  • रैंक 1 मनीष
  • रैंक 2 अनुषा प्रवीण बंसल
  • रैंक 3 शाह परितोष ज्योति

पढ़ें: सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से चेक कर सकते हैं रिजल्ट icsi.edu.

यह भी पढ़ें: सीएस एग्जीक्यूटिव का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें