ICSI CSEET Result 2024 जारी, यहां से करें चेक

ICSI CSEET Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने ICSI CSEET रिजल्ट जुलाई 2024 जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - icsi.edu से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

By Shaurya Punj | July 20, 2024 2:28 PM

ICSI CSEET Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने आईसीएसआई सीएसईईआई (ICSI CSEET) रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. उम्मीदवार कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा का परिणाम ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के माध्यम से देख सकते हैं.

सीएसईईआई (CSEET) परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपना पंजीकरण नंबर (विशिष्ट आईडी) और जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज करने होंगे. सभी उपस्थित उम्मीदवार अपने संबंधित परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

ICSI CSEET Result 2024: इन स्टेप्स से करें चेक

स्टेप 1. CSEET की आधिकारिक वेबसाइट – icsi.edu पर जाएं.

स्टेप 2. होमपेज पर, परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

10th Pass Government Jobs in Jharkhand: दसवीं पास के लिए झारखंड में निकली वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी 

Sarkari Naukri: SBI में 1040 पदों के लिए आवेदन शुरू, 60 लाख तक होगी सालाना सैलरी

Sarkari Naukri : बिहार में चौकीदार की भर्ती के लिए आवेदन की अंंतिम तिथि 20 जुलाई

स्टेप 3. लॉगिन विवरण जैसे जन्म तिथि, रोल नंबर और कैप्चा भरें.

स्टेप 4. सबमिट करें और आपका CSEET परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 5. इसे डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में पंजीकरण के लिए पात्र हैं. यह प्रोग्राम, जिसे 9 महीने की अवधि में पत्राचार या दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से किया जा सकता है, अतिरिक्त शुल्क के लिए चुनिंदा स्थानों पर कक्षा शिक्षण भी प्रदान करता है.

JSSC CGL Salary: झारखंड सचिवालय में नौकरी मिलने पर इतनी होगी सैलरी, जानें डिटेल्स

Next Article

Exit mobile version