CAT 2024 Result Out: कैट 2024 परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें स्कोरकार्ड

IIM कोलकाता ने CAT 2024 परीक्षा का फाइनल आंसर की और स्कोरकार्ड जारी कर दिया ही. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से अपना परिणाम iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

By Pushpanjali | December 19, 2024 8:08 PM

CAT 2024 Result Out: आईआईएम कोलकाता ने CAT 2024 परीक्षा का फाइनल आंसर की और स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा 24 नवंबर को पूरे देशभर में आयोजित की गई थी और इसमें करीब 2.39 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. बता दें, इसी परीक्षा के जरिए छात्रों को देश के टॉप एमबीए कॉलेजों में एडमिशन मिलता है और कई निजी कॉलेजों में भी अगर आप एडमिशन के लिए जाते हैं तो वहां आपका कैट पर्सेंटाइल देखा जाता है.

कैसे डाउनलोड करें CAT 2024 का स्कोरकार्ड (Scorecard)?

1. CAT 2024 का परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले iimcat.ac.in पर जाएं.
2. होमपेज पर आपको सबसे ऊपर CAT 2024 Scorecard का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
4. आपके आगे एक नया पेज खुलेगा, उसमें अपने डिटेल्स भरें जैसे कि अपना यूजर आईडी और पासवर्ड.
4. कैप्चा फिल करें.
5. सबमिट पर क्लिक करें.
6. आपके स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड आ जाएगा, चेक करने के बाद उसका पीडीएफ डाउनलोड कर के रख लें.

एक साल तक वैलिड होगा स्कोरकार्ड

CAT 2024 का स्कोरकार्ड अगले एक वर्ष तक वैलिड होता है यानी अगर परिणाम आज आया है तो 19 दिसंबर 2025 तक यह स्कोरकार्ड मान्य होगा और इसके पर्सेंटाइल के आधार पर आप अगले एक साल तक एडमिशन ले सकेंगे.

ऐसे होती है मार्किंग

CAT की परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर पर 3 अंक मिलते हैं वहीं प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक काटे जाते हैं. हालांकि अगर आप किसी प्रश्न को ब्लैंक छोड़ कर आते हैं तो उस प्रश्न के लिए किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

परीक्षा के परिणामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Also Read: Success Story: पिता चलाते हैं ढाबा, बेटा सीडीएस पास कर बना लेफ्टिनेंट

Next Article

Exit mobile version