20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT JAM Scorecard: आईआईटी जेएएम का स्कोरकार्ड रिलीज, ऐसे करें चेक

IIT JAM Scorecard: आईआईटी मद्रास ने आईआईटी जेएएम की परीक्षा 11 फरवरी को ली थी. परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद अब स्कोरकार्ड जारी किया गया है.

IIT JAM Scorecard: आईआईटी मद्रास ने इसे जारी किया है. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी आईआईटी जेएएम परीक्षा 2024 का स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा का रिजल्ट 20 मार्च को जारी किया गया था. IIT JAM के लिए परीक्षा 11 फरवरी के ली गई थी. जेएएम की परीक्षा 7 विषयों के लिए ली गई थी. इस परीक्षा को पास करने के बाद कई कॉलेज में एडमिशन मिलता है.

IIT JAM Scorecard: दो शिफ्ट में परीक्षा

आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित यह परीक्षा 11 फरवरी को 2 शिफ्ट में ली गई थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 तक ली गई थी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक ली गई थी. परीक्षा मैथ्स, बॉयो टेक्नोलॉजी (बीटी) ,अर्थशाश्त्र, कैमिस्ट्री, भूविज्ञान और भौतिकी शामिल है. इस परीक्षा में क्वालिफाई करने के बाद एमएससी, एमएमसी पीएचडी, ज्वाइंट एमएमसी पीएचडी, एमएससी-पीएचडी और अन्य पीएचडी डिग्री शामिल हैं. इन सारे कोर्सेज में एडमिशन के लिए छात्र एलिजिबल हो जाते हैं.

IIT JAM Scorecard: ऐसे करें डाउनलोड

  • आईआईटी जैम की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाएं.
  • IIT JAM Scorecard 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन डिटेल्स डालकर लॉगिन करें.
  • स्कोरकार्ड खुल जाएगा
  • इसे डाउनलोड करें.

IIT JAM Scorecard: 10 अप्रैल से एडमिशन की प्रक्रिया

आईआईटी जेएएम में क्वालिफाई करने वाले छात्रों के लिए 2024-25 सेशन में एडमिशन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू की जाएगी. यह प्रक्रिया कुल 4 स्टेप्स में पूरी की जाएगी. इस परीक्षा के लिए देशभर में लगभग 100 सेंटर बनाए गए थे. इस स्कोर के द्वारा आईआईएससी, बैंगलोर में भी एडमिशन मिलता है.

Also Read: Bihar Board Admissions: बोर्ड रिजल्ट के बाद जारी हुआ 11वीं का एडमिशन शेड्यूल, जानें पूरी डिटेल्स

Also Read: JEE Mains 2024: 4 अप्रैल से परीक्षा, एग्जाम से पहले पढ़े जरूरी गाइडलाइन्स; रखें इन नियमों का ध्यान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें