22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 12TH Result 2024 Declared: साइंस में स्नेहा स्टेट टॉपर, कॉमर्स में प्रतिभा और आर्ट्स में जीनत ने मारी बाजी

JAC 12TH Result: इस वर्ष JAC कक्षा 12वीं की परीक्षा में 3,44,822 छात्र उपस्थित हुए. जबकि कक्षा 12 JAC साइंस परीक्षा में 94,433 उम्मीदवार उपस्थित हुए, कॉमर्स में 25,907 छात्र और आर्ट्स में 2,24,502 छात्र नामांकित थे.

JAC 12TH Result 2024 Declared: झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं, छात्र अपना परिणाम जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों- jac.jharhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर जाना होगा. अपने परिणाम तक पहुंचने के लिए, छात्रों को परिणाम पोर्टल पर अपने एडमिट कार्ड पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि अंकित करनी होगी.

रिजल्ट जानने के लिए इन स्टेप को करें फॉलो

Step 1: JAC की आधिकारिक वेबसाइटों – jacresults.com या jac.jharhand.gov.in पर जाएं.
Step 2: विज्ञान, कला या वाणिज्य के लिए JAC 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें
Step 4: कला, विज्ञान और वाणिज्य के लिए JAC कक्षा 12 परिणाम 2024 दिखाई देगा.
Step 5: JAC मार्कशीट 2024 डाउनलोड करें

SMS के माध्यम से प्राप्त करें रिजल्ट

JAC कक्षा 12 के परिणामों के लिए, टाइप करें – Result (स्पेस) JAC12 (स्पेस) Roll Code (स्पेस) Roll Number और मैसेज को 56263 पर भेजें. एक टेक्स्ट संदेश के रूप में, जेएसी बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 उसी पर भेजा जाएगा.

12वीं आर्ट्स में 93.3 फीसदी बच्चे पास

आर्ट्स संकाय में 93.3 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए. कॉमर्स में 90.60 बच्चों ने कामयाबी हासिल की, जबकि साइंस संकाय में 72.70 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. 89.22 प्रतिशत रहा प्रोविजन परीक्षा का रिजल्ट.

सही समय पर जारी किया रिजल्ट: जैक अध्यक्ष

जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि जैक की हमेशा जिम्मेदारी रही है कि कम समय में परीक्षाफल प्रकाशित किया जाए. आज भी हम सही समय पर परीक्षा फल जारी कर रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि तीनों ही संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ हो. पहली बार ये हो रहा है. छात्र-छात्राओं के बीच काफी उत्साह है. मैट्रिक का रिजल्ट भले ही हर बार के मुकाबले कम था, लेकिन टॉप करने वाली छात्र का रिजल्ट बहुत बेहतर था.

कॉमर्स में लातेहार और साइंस में कोडरमा नंबर वन

वर्ष 2023 के मुकाबले खराब साइंस का रिजल्ट खराब हुआ है. कॉमर्स में लातेहार नंबर वन जिला बन गया है. जबकि, साहिबगंज जिला रिजल्ट में सबसे निचले पायदान पर है. वहीं, साइंस में 91.08 प्रतिशत के साथ कोडरमा नम्बर 1 है, जबकि लातेहार दूसरे नम्बर पर है. साइंस में खूंटी सबसे निचले पायदान पर है. आर्ट्स में सिमडेगा नंबर वन जिला बन गया है, जबकि पलामू का रिजल्ट सबसे खराब रहा है.

साइंस में लड़कों ने मारी बाजी

झारखंड 12वीं बोर्ड के साइंस संकाय में लड़कों ने बाजी मारी है. इसमें 72.7 लड़के और 72.6 लड़कियां उत्तीर्ण हुए. ओवरऑल लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का 84.26 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का रिजल्ट 86.78 प्रतिशत है.

आर्ट्स में जीनत परवीन टॉपर बनी

आर्ट्स संकाय में रांची स्थित कांके की में जीनत परवीन 94. 4 फीसदी अंकों के साथ स्टेट टॉपर बनी हैं. वहीं, 93.3 फीसदी अंकों के साथ बहमनी धान दूसरी और 93 फीसदी अंकों के साथ दीपाली कुमारी तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा, साइंस में 98.2 फीसदी अंकों के साथ उर्सलान की स्नेहा स्टेट टॉपर बनी हैं, जबकि 96.4 फीसदी अंक के साथ हजारीबाग की रितिका कुमारी दूसरे और पंकज कुमार तीसरे नंबर पर रहे. कॉमर्स संकाय में 98.4 फीसदी अंकों के साथ उर्सलान की प्रतिभा साहा स्टेट टॉपर बनी हैं, जबकि रिया कुमारी दूसरे और सृष्टि कुमारी तीसरे नंबर पर रहीं.

साइंस में कोडरमा नंबर वन जिला

झारखंड 12वीं बोर्ड में साइंस संकाय कोडरमा नंबर वन जिला बन गया है. इस जिले में साइंस संकाय में 91.08 फीसदी बच्चे पास किए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर लातेहार और तीसरे नंबर पर चतरा रहा है. लातेहार में 89.40 फीसदी और चतरा में 85.39 फीसदी बच्चे साइंस संकाय में उत्तीर्ण हुए. वहीं, साइंस संकाय के रिजल्ट में 47.49 फीसदी के साथ खूंटी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. इन जिलों के अलावा, झारखंड के दूसरे जिलों की बात करें, तो 82.08 के साथ जामताड़ा चौथे, 81.94 फीसदी के साथ हजारीबाग पांचवें, 80.80 फीसदी के साथ पलामू छठे, 79.01 फीसदी के साथ गिरिडीह सातवें 78.05 फीसदी के साथ रामगढ़ आठवें, 73.43 फीसदी के साथ लोहरदगा नौवें और 72.19 फीसदी के साथ धनबाद 10वें स्थान पर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें