JEE Main Final Answer Key: जेईई मेन की फाइनल आंसर की जारी, ये 12 प्रश्न हुए डिलीट 

JEE Main Final Answer Key: जेईई मेन 2025 की परीक्षा का फाइनल आंसर की जारी, 12 प्रश्न डिलीट किए गए हैं, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड.

By Pushpanjali | February 10, 2025 5:21 PM

JEE Main Final Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सत्र 1 के पेपर 1 के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार इसे jeemain.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. अंतिम उत्तर कुंजी में कुल 12 प्रश्नों को हटा दिया गया है, और यह पीडीएफ के रूप में आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार जेईई मेन 2025 उत्तर कुंजी का उपयोग करके अपने संभावित स्कोर और पर्सेंटाइल की गणना कर सकते हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार, जेईई मेन 2025 का परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाएगा.

कब हुई थी परीक्षा ?

जेईई मेन सेशन 1 के पेपर 1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 13.78 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, और परीक्षा के दिन कुल उपस्थिति 94.4% रही. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई.

कैसे डाउनलोड करें JEE Mains का फाइनल आंसर की ?

  • सबसे पहले jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “JEE Main Final Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • फाइनल आंसर की आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • अब इसे डाउनलोड कर लें.

हटाए गए सवालों के लिए क्या करेगा NTA?

यदि मल्टीपल चॉइस प्रश्नों में कोई विकल्प सही नहीं होता, सवाल गलत होता है या उसे हटा दिया जाता है, तो उन सभी जेईई उम्मीदवारों को, जिन्होंने उस सवाल को हल किया हो या न किया हो, पूरे अंक दिए जाएंगे. यदि सभी विकल्प सही पाए जाते हैं, तो उस सवाल का उत्तर देने वाले सभी उम्मीदवारों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे. वहीं, अगर एक से अधिक विकल्प सही होते हैं, तो चार अंक (+4) केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिए जाएंगे जिन्होंने किसी सही विकल्प को चुना हो. न्यूमेरिकल वैल्यू वाले सवालों के लिए भी यदि कोई सवाल गलत पाया जाता है या उसे हटा दिया जाता है, तो उस सवाल को हल करने वाले सभी उम्मीदवारों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे, क्योंकि यह मानवीय गलती या तकनीकी समस्या के कारण हो सकता है.

Also Read: Pariksha Pe Charcha: “सबके पास सिर्फ 24 घंटे”, PM Modi ने छात्रों को टाइम मैनेजमेंट पर दिए टिप्स

Also Read: Pravesh Verma Education: कितने पढ़े लिखे हैं अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ?

Next Article

Exit mobile version