JEE Main 2025 Result Out: जेईई मेन सेशन 1 का परिणाम जारी, 14 उम्मीदवारों ने स्कोर किए 100 पर्सेंटाइल
JEE Main 2025 Result Out: जेईई मेन 2025 सेशन 1 का फाइनल परिणाम जारी हो चुका है, यहां देखें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया और टॉपर लिस्ट.
JEE Main 2025 Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज 11 फरवरी को जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार बीई और बीटेक पेपर के परिणाम इसकी आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने जेईई के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉगिन करना होगा. रिजल्ट के बाद सबसे बड़ी जानकारी ये सामने आई है कि इस साल 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है, जिनमें 13 लड़के हैं और 1 लड़की. ऐसे में यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका और जानें किसने किया है टाॅप.
कैसे चेक करें JEE Main 2025 का परिणाम ?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर New Updates के टैब पर जाएं.
- आपको सबसे उपर जेईई मेन सत्र 1 परिणाम स्कोर का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- सब्मिट पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
इन उम्मीदवारों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल
- शशांक सिंघल
- सौरव
- ओम प्रकाश बेहरा
- शरेयास लोहिया
- बानी ब्रत महजी
- विशाल जैन
- अर्जुन सिंह
- कुशाग्र गुप्ता
- साक्षम जिंदल
- राजित गुप्ता
- शिवेन विकास तोषनीवाल
- साई मनोग्ना गुथिकोंडा
- हरश झा
- दक्श
JEE Mains 2025 सेशन 1 की परीक्षा में कितने उम्मीदवार शामिल हुए थे ?
JEE Mains 2025 सत्र 1 परीक्षा में कुल 13.78 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजन किया गया था. इनमें से लगभग 13 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा में कुल उपस्थिति 94.5 प्रतिशत दर्ज की गई.
Also Read: Pariksha Pe Charcha: “सबके पास सिर्फ 24 घंटे”, PM Modi ने छात्रों को टाइम मैनेजमेंट पर दिए टिप्स
Also Read: Pravesh Verma Education: कितने पढ़े लिखे हैं अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ?