Jharkhand 12th Board result 2024: हाईस्कूल के बाद 12वीं में भी कोडरमा ने मारी बाजी
जैक बोर्ड ने 12 वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसमें साइंस में कोडरमा नम्बर 1 है. 91.08 प्रतिशत, लातेहार दूसरे नम्बर पर है. हालांकि, कुछ दिन पहले जारी हुए 10वीं के नतीजों में कोडरमा का ओवरऑल प्रदर्शन राज्यभर में लगातार दो वर्ष अव्वल रहने के बाद इस बार सीधे गिरकर पांचवें स्थान पर […]
जैक बोर्ड ने 12 वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसमें साइंस में कोडरमा नम्बर 1 है. 91.08 प्रतिशत, लातेहार दूसरे नम्बर पर है. हालांकि, कुछ दिन पहले जारी हुए 10वीं के नतीजों में कोडरमा का ओवरऑल प्रदर्शन राज्यभर में लगातार दो वर्ष अव्वल रहने के बाद इस बार सीधे गिरकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया. साइंस का रिजल्ट खूंटी में सबसे नीचे है. 2024 का रिजल्ट 2023 के मुकाबले खराब रहा है.
कोडरमा का विषयों में कैसा रहा रिज्लट
जहां तक जिलों की बात करें तो कोडरमा के 97.95% बच्चों ने कॉमर्स में पास किया है. वहीं साइंस में 91.08 % बच्चों ने सफलता प्राप्त की है जो कि पूरे राज्य में अव्वल है. आर्टस में 97.48% बच्चों ने परीक्षा पास की है. आर्टस में कोडरमा पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर रहा.
सिमडेगा आर्टस में रहा अव्वल
सिमडेगा ने आर्टस के विषय में सभी जिलों में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. सिमडेगा के 98.30 % बच्चे पास हुए हैं. कॉमर्स की बात करें तो 96.93% बच्चों ने सफलता पाई है. वहीं साइंस में सिमडेगा का बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. वहां 47.59 % बच्चों ने साइंस को पास कर पाए हैं.
लातेहार के छात्रों ने कॉमर्स में गाड़ा झंडा
लातेहार के 98.38% परिक्षार्थियों ने इंटर में कॉमर्स की परीक्षा पास की है. इनका रिजल्ट कॉमर्स में पूरे राज्य में सर्वश्रेष्ठ रहा. साइंस में भी 89.40 % छात्रों ने परीक्षा पास की. साइंस में कोडरमा के बाद लातेहार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. लातेहार के 95.70% छात्रों ने इंटर में आर्टस की परीक्षा पास की.
संथाल परगना में साइंस में जामताड़ा ने किया टॉप
संथाल परगना में जामताड़ा ने साइंस में सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल किया है. यहां 82.08% बच्चों ने परीक्षा पास की है. कॉमर्स में 90% बच्चों ने परीक्षा पास की है. आर्टस में कुल 91% बच्चों ने परीक्षा पास की है.
Also Read : JAC 12th Board में रांची ने मारी बाजी, स्नेहा ने साइंस तो जीनत ने आर्टस में किया टॉप