JAC 12th Board में रांची ने मारी बाजी, स्नेहा ने साइंस तो जीनत ने आर्टस में किया टॉप

उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट के कला संकाय में 2,24,502, वाणिज्य संकाय में 25,907 तथा विज्ञान संकाय में 94,433 सहित कुल 3,44,842 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.

By Kunal Kishore | April 30, 2024 3:32 PM

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान, वाणिज्य व व्यावसायिक) परीक्षा-2024 का परीक्षाफल 30 अप्रैल को जारी कर दिए गए हैं.

JAC 12th Board 2024 Science Topper: इन लोगों ने साइंस में किया टॉप

नाम प्रतिशतस्ट्रीम
स्नेहा98.2%साइंस टॉपर
रितिका कुमारी 96.4%साइंस टॉपर
पंकज कुमार96 %साइंस टॉपर

JAC 12th Board 2024 Arts Topper: आर्ट्स में इन लोगों ने गाड़ा झंडा

नामप्रतिशतस्ट्रीम
जीनत परवीन 94. 4 %आर्ट्स टॉपर
बहमनी धान 93.3%आर्ट्स टॉपर
दीपाली कुमारी 93%आर्ट्स टॉपर


JAC 12th Board 2024 Commerce Topper: कार्मस में इन लोगों को मिली सफलता

नामप्रतिशतस्ट्रीम
प्रतिभा साहा94.8 %कार्मस टॉपर
रिया कुमारी 94.4 %कार्मस टॉपर
सृष्टि कुमारी94 %कार्मस टॉपर

इस संबंध में नामकुम स्थित जैक के सभागार दिन के 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह जानकारी सचिव सच्चिदानंद दिव्येंदु तिग्गा ने दी. उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट के कला संकाय में 2,24,502, वाणिज्य संकाय में 25,907 तथा विज्ञान संकाय में 94,433 सहित कुल 3,44,842 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है. इस बार जैक ने रिकॉर्ड कम समय में मैट्रिक का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version