22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC: झारखंड संयुक्त सिविल सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता (बैकलॉग) परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की

JPSC: जेपीएससी ने हाल ही में आयोजित झारखंड संयुक्त सिविल सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगी (बैकलॉग) परीक्षा का परिणाम प्रकाशित कर दिया है, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी इस लेख के माध्यम से अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि दस्तावेज, सत्यापन और साक्षात्कार कब होगा.

JPSC: देर शाम झारखंड लोक सेवा आयोग ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है, इस नोटिस में बताया गया है कि दिनांक 07.06.2024 से 09.06.2024 तक आयोजित झारखंड संयुक्त सिविल सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता (बैकलॉग) परीक्षा का परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है और सभी अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

सीबीएसई 12वीं बोर्ड के लिए ऐसे करें English की तैयारी, यहां जानें टिप्स

JPSC: अभिलेख सत्यापन एवं साक्षात्कार कब होगा

आयोग ने दस्तावेज सत्यापन के संबंध में कहा है कि तिथि 28.07.2024 है तथा साक्षात्कार 29.07.2024 को होने की संभावना है. आयोग उपरोक्त के संबंध में किसी भी त्रुटि या टाइपिंग त्रुटि को सुधारने का अधिकार सुरक्षित रखता है. तथा सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन/साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर दिनांक 23.07.2024 से उपलब्ध रहेंगे.

दस्तावेज सत्यापन/साक्षात्कार पत्र उपलब्ध होने के बाद अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने विज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा है कि दस्तावेज सत्यापन/साक्षात्कार पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे.

आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को सत्यापन के दिन मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे

आयोग ने अपने विज्ञापन में कहा है कि आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को विज्ञापन में दी गई योग्यताओं एवं शैक्षिक योग्यताओं से संबंधित मूल प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से अपने अभिलेख सत्यापन की तिथि को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर उनका सत्यापन कराना होगा.

अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्र उपलब्ध न होने की स्थिति में आयोग ऐसे अभ्यर्थियों की पात्रता के संबंध में यथासमय उचित निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा.

अभिलेख सत्यापन के दिन अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेज

अभ्यर्थियों को विज्ञापन में उल्लिखित अपनी योग्यता एवं पात्रता से संबंधित निम्नलिखित मूल प्रमाण-पत्र सत्यापन हेतु प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. इन सभी की दो-दो स्व-सत्यापित छायाप्रतियां एवं दो रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा.

दस्तावेज सत्यापन/साक्षात्कार के लिए बुलाए जा रहे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी पूरी तरह से अनंतिम है. केवल साक्षात्कार में उपस्थित होने से उनकी पात्रता की पुष्टि नहीं होती है. आयोग साक्षात्कार के समय या उसके बाद आवश्यकतानुसार उनकी पात्रता पर आवश्यक निर्णय लेने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

विज्ञापन में कहा गया है कि सभी अभ्यर्थी अपने साक्षात्कार के दिन साक्षात्कार पत्र के साथ अपने फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से किसी एक की मूल प्रति अवश्य साथ लेकर आएं.

पढ़ें: दुनिया में सबसे कम साक्षरता दर किस देश की है, जानिए यहां

अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए कहां उपस्थित होना होगा

JPSC: संबंधित अभ्यर्थी उक्त साक्षात्कार कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित तिथि को आयोग कार्यालय में निर्धारित समय से 1 घंटा पूर्व साक्षात्कार हेतु उपस्थित होंगे.

तथा संबंधित अभ्यर्थी साक्षात्कार के पश्चात दिनांक 29.07.2024 अथवा 30.07.2024 को सदर अस्पताल, रांची में स्वास्थ्य जांच हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर प्रेस विज्ञप्ति उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें:  मियाजाकी आम है दुनिया का सबसे महंगा आम, जानिए यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें