Loading election data...

Karnataka SSLC Supplementary Exam 2 Result 2024 जारी, यहां से करें चेक

Karnataka SSLC Supplementary Exam 2 Result 2024 Out: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड या KSEAB ने आज, 10 जुलाई, 2024 को कर्नाटक परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर कर्नाटक एसएसएलसी आपूर्ति परिणाम 2024 घोषित किया है.

By Shaurya Punj | July 10, 2024 11:46 AM
an image

Karnataka SSLC Supplementary Exam 2 Result 2024 Out: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड ने 10 जुलाई, 2024 को कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया. केएसईएबी (KSEAB) कक्षा 10 सप्लीमेंट्री या परीक्षा 2 के परिणाम सुबह घोषित किए गए. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार कर्नाटक रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर अपने अंक देख सकते हैं.

Karnataka SSLC Supplementary Exam 2 Result 2024 Out: अपना रिजल्ट कैसे देखें

कर्नाटक एसएसएलसी (SSLC) सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 को लाइव देखने के लिए, इन सरल स्टेप्स का पालन करें

स्टेप 1. कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर जाएं.

IIIT से मां बेटे की जोड़ी ने एक साथ एक ही मंच पर ली डिग्री

Lucknow University Admit Card 2024 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 2. होमपेज पर कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 लिंक पर जाएँ.

स्टेप 3. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.

स्टेप 4. आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 5. अपने परिणाम की समीक्षा करें और पेज डाउनलोड करें.

स्टेप 6. भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटेड कॉपी अपने पास रखें.

Karnataka SSLC Supplementary Exam 2 Result 2024 Out: कब आयोजित हुई थी परीक्षा

इस वर्ष, कर्नाटक एसएसएलसी पूरक परीक्षा 14 जून से 21 जून 2024 तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

Karnataka SSLC Supplementary Exam 2 Result 2024 Out: कब जानें क्या था ओवरऑल पास परसेंटेज

कर्नाटक एसएसएलसी (SSLC) परीक्षा 25 मार्च से 6 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गई थी. कर्नाटक एसएसएलसी (SSLC) परीक्षा के परिणाम 9 मई, 2024 को घोषित किए गए, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 73.40% रहा.

Karnataka SSLC Supply Result 2024 आज होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

BSTC Result 2024 कि होने वाली है घोषणा, जानें एक्सेक्टेड कप ऑफ

HPU Result 2024: यूजी, पीजी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Exit mobile version