Maharashtra RTE: महाराष्ट्र शिक्षा विभाग आज, 14 फरवरी, 2025 को 25% शिक्षा का अधिकार (आरटीई) प्रवेश के लिए चयन सूची की घोषणा कर सकता है. यह घोषणा 10 फरवरी को आयोजित लॉटरी ड्रा के बाद की है, और चयनित बच्चों के माता-पिता को 14 फरवरी से 28 फरवरी, 2025 के बीच प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी. ऐसे में यहां देखें इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां.
कैसे चेक करें Maharastra RTE एडमिशन का परिणाम ?
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट student.maharashtra.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर आपके रिजल्ट का टैब दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
3. RTE रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. आपके स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा, वहां अपना एप्लीकेशन आईडी और रोल नंबर दर्ज करें.
5. सब्मिट पर क्लिक करें.
6. एडमिशन लाॅटरी की लिस्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
Maharastra RTE के लिए कहां से कितने आवेदन ?
Maharastra RTE के लिए अकेले पुणे जिले में, 960 स्कूलों में 18,507 उपलब्ध सीटों के लिए 61,687 आवेदन हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के देखरेख में आरटीई प्रवेश प्रक्रिया, पात्र छात्रों को निजी स्कूलों में मुफ्त एडमिशन दिलाता है. राज्य सरकार इन स्कूलों को इस कार्यक्रम के तहत नामांकित छात्रों की फीस की का भुगतान करती है.
क्या होगी आगे की प्रक्रिया ?
आज लॉटरी के परिणामों की घोषणा के बाद, समूह शिक्षा अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के तहत वेरिफिकेशन कमीटी का गठन किया गया है. ये समितियां माता-पिता द्वारा प्रस्तुत डाॅक्युमेंट्स की प्रारंभिक समीक्षा करेंगी. यदि सारे डाॅक्युमेंट्स सही होंगे , तो छात्रों का प्रवेश ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा, और एक फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. डाॅक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही अंतिम प्रवेश की पुष्टि की जाएगी. अगर अभिभावक निर्धारित समय में डाॅक्युमेंट वेरिफिकेशन नहीं पूरी कर पाते हैं उन्हें 2 और मौके दिए जाएंगे.
Also Read: Sarkari Naukri: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 2.5 लाख तक मिलेगा वेतन