16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra SSC 10th Result 2024 : जल्द जारी होगा महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड रिजल्ट, ऐसे देखें परिणाम

Maharashtra SSC 10th Result : महाराष्ट्र बोर्ड 10 वी रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है, देखें डायरेक्ट लिंक और डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट

महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड के रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्टों की माने एमएसबीएसएचएसई द्वारा कक्षा 10 रिजल्ट 2024 मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है.पिछले साल, एसएससी रिजल्ट 2024 महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा 2 जून को जारी कर दिया गया था. वही साल 2022 में रिजल्ट 17 जून को जारी की गई थी. इस साल 2024 में एमएसबीएसएचएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 26 मार्च के बीच हुई थी.

Maharashtra SSC 10th Result 2024 :

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र एमएसबीएसएचएसई के आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in से रिजल्ट देख सकते है. इन वेबसाईट पर 10वीं बोर्ड के रिजल्ट देखे जा सकेंगे :- mahahsscboard.in, sscresult.mkcl.org, msbshse.co.in और indiaresults.com.जारी की गई ऑनलाइन मार्कशीट प्रोविजनल होगा. रिजल्ट के कुछ हफ्ते बाद एमएसबीएसएचएसई द्वारा ओरिजिनल मार्कशीट दे दी जाएगी. मार्कशीट रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द ही स्कूलों को दे दी जाएगी. छात्र अपनी मार्कशीट अपने स्कूल से ले सकेंगे.

 Tripura Board Result 2024 : कब जारी होगा त्रिपुरा बोर्ड 10,12 वी रिजल्ट?

MBOSE 10th, 12th Arts Result 2024 कि हुई अनाउंसमेंट, एसएमएस से ऐसे करें चेक

Maharashtra SSC 10th Result 2024 : पासिंग मार्क्स


10 वी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए एसएससी छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा.

Maharashtra SSC 10th Result 2024: साल 2023 के कक्षा10 रिजल्ट के आंकड़े


बीते साल, 15,77,256 छात्रों ने एसएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा में शामिल हुए कुल संख्या छात्रों में से 8,44,116 लड़के और 7,33,067 लड़कियां रही. सफलता प्रतिशत को देखे तो बीते साल 93.83 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास कर लिया था. लड़कियों का पास प्रतिशत 95.87% रहा. लड़किया लड़को से बेहतर रिजल्ट के साथ पास हुई थी.

Maharashtra SSC 10th Result 2024: ऐसे देखें रिजल्ट


●आधिकारिक वेबसाईट mahresult.nic.in पर ओपन करे.

●होमपेज से नोटिफिकेशन लिंक “महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2024” चुन ले.

●मांगी गई जानकारी जैसे छात्र का रोल नंबर और मां का नाम सावधानी से दर्ज करे.

●अब इसे सबमिट करने के लिए, “शो रिजल्ट”पर क्लिक करें.

●रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आपको देखने मिलेगा.

Maharashtra SSC 10th Result 2024 : मार्क्स का होगा रिवेल्यूएशन

जो छात्र प्राप्त मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे हैं. वैसे छात्र मार्क्स के रिवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे.इसके लिए छात्र को एमएसबीएसएचएसई पोर्टल पर अपनी मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी ऑनलाइन जमा करना होगा.इसकी विस्तृत जानकारी रिजल्ट के जारी होते ही छात्रों को दे दी जाएगी. छात्र रिजल्ट से जुड़े ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें