29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MBOSE HSSLC Result 2024 आज होगा घोषित, एसएमएस से ऐसे चेक करें अपना परिणाम

MBOSE HSSLC Result 2024: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) आज कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आधिकारिक घोषणा के अनुसार, बोर्ड 8 मई को कार्यालय समय के दौरान विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक स्ट्रीम के परिणाम घोषित करेगा.

MBOSE HSSLC Result 2024: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) अपने हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (MBOSE HSSLC result 2024) के नतीजे आज, 8 मई को घोषित करेगा. छात्र मेघालय बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम घोषित होने पर बोर्ड की वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर देख सकते हैं.

MBOSE HSSLC Result 2024: मेघालय एचएसएसएलसी परिणाम कैसे जांचें

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट mbose.in या megresults.nic.in पर जाएं

स्टेप 2- मेघालय परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3- 12वीं परिणाम 2024 मेघालय बोर्ड विंडो पर रोल नंबर दर्ज करें

स्टेप 4- “परिणाम देखें” पर क्लिक करें

स्टेप 5- एमबीओएसई परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाया जाएगा

स्टेप 6- एक प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लें और उसे आगे के संदर्भ के लिए रखें

WB HS Result 2024 आज होगा जारी

CBSE Class 10, 12 Result 2024 जल्द होगा जारी, एसएमएस से ऐसे कर सकेंगे चेक

CLAT 2025 के एक्जाम डेट्स अनाउंस, जानें कब हो सकता है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

MBOSE HSSLC Result 2024: एसएमएस से रिजल्ट जांच करने के स्टेप्स

छात्र अपना एमबीओएसई कक्षा 12 वाणिज्य, विज्ञान और व्यावसायिक परिणाम 2024 एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं. मेघालय 12वीं परिणाम 2024 की जांच करने के लिए नीचे दिए गए प्रारूप में संदेश टाइप करें:

एमबीओएसई परिणाम 2024 कक्षा 12 विज्ञान के लिए, टाइप करें:
MBOSE12S<स्पेस>रोलनंबर – इसे 56263 पर भेजें
एमबीओएसई परिणाम 2024 कक्षा 12 कला, प्रकार:
MBOSE12A<स्पेस>रोलनंबर – इसे 56263 पर भेजें
एमबीओएसई परिणाम 2024 कक्षा 12 वाणिज्य के लिए, टाइप करें:
MBOSE12C<स्पेस>रोलनंबर – इसे 56263 पर भेजें

HSSLC मार्कशीट में मौजूद डिटेल्स

निम्नलिखित विवरण megresults.nic.in HSSLC मार्कशीट 2024 में उल्लिखित होंगे.

छात्र का नाम
रोल नंबर
स्कूल के नाम
पिता का नाम
मां का नाम
विषय नाम
थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्राप्त कुल अंक
डिविजन
एमबीओएसई 12वीं कक्षा परिणाम योग्यता स्थिति

CUET UG 2024 Exam City Slip जारी, यहां से करें चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें