MPBSE MP Board 8th Result OUT: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 8वीं का परिणाम जारी, यहां करें चेक

MPBSE MP Board 8th Result OUT: मध्य प्रदेश बोर्ड ने आज कक्षा 8 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए आसान स्टेप्स से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

By Pushpanjali | March 28, 2025 1:03 PM
an image

MPBSE MP Board 8th Result OUT: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) के राज्य शिक्षा केंद्र (RSKMP) ने आज कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे MPBSE Exam की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और rskmp.in पर जाकर नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को अपना यूनिक रोल नंबर एंटर करना होगा.

कैसे डाउनलोड करें MP Board कक्षा 8वीं का परिणाम ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको परिणाम का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • अगली विंडो पर कक्षा 8वीं के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
  • आपके स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी, वहां अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल डालें.
  • सब्मिट करें.
  • आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.

कब हुई थी MP Board 8वीं की परीक्षा ?

एमपी बोर्ड की कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 5 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा के मूल्यांकन के लिए पूरे मध्य प्रदेश में कुल 322 केंद्र स्थापित किए गए थे. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और आधिकारिक पोर्टल पर अंक अपलोड करने के लिए 1,19,000 से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति की गई थी.

कितने बच्चों ने दी थी परीक्षा ?

इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 5 वीं और 8 वीं के परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की कुल संख्या 22,85,000 है, जिसमें सरकारी स्कूल,प्राइवेट स्कूल के छात्रों के साथ मदरसा स्कूल के भी विद्यार्थी शामिल हुए थे.

कितने हैं पासिंग मार्क्स ?

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा. अगर कोई इतने अंक नहीं ला पाते हैं, तो उन्हें फेल माना जाएगा. ऐसे छात्रों को दोबारा कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा. यह नियम इसलिए बनाया गया है ताकि बच्चों की पढ़ाई मजबूत हो और वे आगे की कक्षाओं के लिए अच्छी तैयारी कर सकें.

Also Read: CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी फाॅर्म में करेक्शन का आखिरी मौका, आज बंद हो रही सुधार विंडो

Also Read: MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी? सबसे पहले यहां देखें

Next Article

Exit mobile version