Loading election data...

NEET MDS 2024 seat allotment result जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक

NEET MDS 2024 seat allotment result for Round 1 Out: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 10 जुलाई, 2024 को राउंड 1 के लिए नीट एमडीएस (NEET MDS) 2024 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है.

By Shaurya Punj | July 10, 2024 2:55 PM

NEET MDS 2024 seat allotment result for Round 1 out: आज 10 जुलाई 2024 को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी या एमसीसी (MCC) ने राउंड 1 के लिए नीट एमडीएस (NEET MDS) 2024 सीट आवंटन के परिणामों की घोषणा की. सभी आवेदक जिन्होंने काउंसलिंग राउंड के लिए पंजीकरण किया है, वे एमसीसी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं.

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उनकी रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग 11 जुलाई से 17 जुलाई, 2024 तक की जाएगी. संस्थानों द्वारा ज्वाइन किए गए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन एमसीसी को डेटा साझा करना 18 जुलाई से 19 जुलाई, 2024 तक किया जाएगा.

TNEA Ranklist 2024 डीओटीई ने किया घोषित, जानें कैसे करें चेक

 IIIT से मां बेटे की जोड़ी ने एक साथ एक ही मंच पर ली डिग्री

Lucknow University Admit Card 2024 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे करें रिजल्ट चेक

एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर, “नीट एमडीएस (NEET MDS) 2024 सीट आवंटन परिणाम” शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें.

अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करने के बाद, “सबमिट” पर क्लिक करें.

परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

परिणाम की जांच करें और दस्तावेज को सहेजें.

भविष्य के संदर्भ के लिए, इसकी एक फिजिकल कॉपी पास रखें.

जानें जरूरी डेट्स

कार्यक्रम के अनुसार, भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा अस्थायी सीट मैट्रिक्स का राउंड 2 सत्यापन 20 जुलाई, 2024 को किया जाएगा. पंजीकरण 22 जुलाई से शुरू होगा और 28 जुलाई, 2024 को समाप्त होगा. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 23 जुलाई से 28 जुलाई, 2024 तक की जाएगी. सीट आवंटन की प्रक्रिया 29 जुलाई से 30 जुलाई, 2024 तक की जानी चाहिए.

Karnataka SSLC Supply Result 2024 आज होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

BSTC Result 2024 कि होने वाली है घोषणा, जानें एक्सेक्टेड कप ऑफ

HPU Result 2024: यूजी, पीजी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Next Article

Exit mobile version